Google Doodle Cricket: लॉकडाउन के दौरान घर बैठे खेलें गूगल डूडल के मशहूर गेम, आपका ऐसे टाइम होगा पास
गूगल डूडल क्रिकेट गेम (Photo Credit: Google)

Google Doodle Cricket: कोरोना वायरस (Covornavirus) के चलते देश में 24 मार्च से लॉकडाउन है. लॉकडाउन का समय करीब एक महिना से ज्यादा बीतने को जा रहा है. इस बीच देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऐसी संभवना जताई जा रही है कि देश में 3 मई के बाद एक बार फिर से लॉकडाउन की तारीख बढ़ाई जाएगी. ताकि इस महामारी को रोका जा सके. इस बीच लोग अपने परिवार और बच्चों के साथ घर में ही कैद है और बोरियत महसूस कर रहे है. इन्हीं लोगों के समय व्यतीत करने के लिए गूगल (Google) ने अपने कुछ लोकप्रिय इंटरएक्टिव डूडल गेम्स में एक थ्रोबैक डूडल श्रृंखला की शुरुआत करते हुए अपने पुराने 2017 के मशहूर क्रिकेट गेम  (Google Doodle  Cricket Games) गूगल डूडल गेम को एक बार फिर से शुरू किया है.

गूगल ने इस खेल को 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का जश्न मनाने के लिए लॉन्च किया था. जिस गेम को अब गूगल डूडल ने लॉकडाउन के चलते घरों में बोर होते लोगों के लिए इसे फिर से शुरू किया गया हैं. ताकि घर में बोर हो रहे लोग इस गेम्स को गूगल पर जाकर खेल सके. यह भी पढ़े: Google Doodle Games: गूगल डूडल के मशहूर गेम खेलें, लॉकडाउन के दौरान घर पर रहने में नहीं होगी बोरियत

वहीं इसके पहले लॉकडाउन को लेकर ही लोगों के समय बिताने के लिए सोमवार को गूगल ने अपनी पुरानी डूडल सीरीज को फिर से लाइव किया है, जिसमें लोकप्रिय गूगल डूडल गेम्स (Google Doodle Games) हैं.  वहीं गूगल डूडल की तरह ही गूगल डूडल ने अपने तीन साल पुराने मशहूर क्रिकेट खेल गूगल डूडल  को शुरू किया गया है. जिस खेल को खेलकर आप और आपके बच्चे अपना कुछ समय जरूर बिता सकते हैं.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के चतले 24 मार्च से लॉकडाउन हैं. जो यह लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होने वाला था. लेकिन देश में बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की तरफ से लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी गई. इस बीच सोमवार को पीएम मोदी कई राज्य के मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन को लेकर बात की. कुछ को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर राज्य के सीएम ने लॉकडाउन बढ़ाने की बात की.