Elon Musk On Twitter: ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क का छलका दर्द, कहा- इसका मालिक होना ‘दुखदायी’ लेकिन यह जरूरी भी था
Elon Musk (Photo Credit : Twitter)

लंदन, 12 अप्रैल: कारोबारी एलन मस्क ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि ट्विटर चलाना “काफी दुखदायी” रहा है, लेकिन पिछले साल इसे हासिल करने के बाद मोटे तौर पर कंपनी लाभ कमाने की स्थिति में पहुंचने को तैयार है.

एक साक्षात्कार में मस्क ने छंटनी, गलत सूचना और अपनी कार्यशैली सहित ऑनलाइन मंच पर अपने स्वामित्व के बारे में चर्चा की. इस साक्षात्कार को मंगलवार देर रात ‘ट्विटर स्पेस’ पर भी प्रसारित किया गया. उन्होंने ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय में ब्रिटिश प्रसारक को बताया, “यह उबाऊ नहीं था. यह काफी उतार-चढ़ाव भरा था.” ChaosGPT: दुनिया के लिए खतरा बन रहा है AI चैटबॉट? इंसानों को खत्म करने की दी धमकी

मुख्यधारा के किसी समाचार संस्थान के लिये मस्क का साक्षात्कार करने का यह एक दुर्लभ मौका था. मस्क इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी ‘टेस्ला’ व रॉकेव व अंतरिक्षयान प्रक्षेपण के क्षेत्र से जुड़ी निजी क्षेत्र की कंपनी ‘स्पेस एक्स’ के भी मालिक हैं.

पिछले साल 44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर खरीदने के बाद मस्क द्वारा किए गए बदलावों में कंपनी के संचार विभाग को समाप्त करना भी शामिल था. कंपनी से टिप्पणी मांगने के लिये ईमेल करने वाले संवाददाताओं को ऑटोमैटिक-जवाब में ‘पूप’ (पॉटी) इमोजी के साथ जवाब मिलता है.

साक्षात्कार के दौरान कुछ मौकों पर माहौल तनावपूर्ण भी रहा, जब मस्क ने ऑनलाइन मंच पर अभद्र के बढ़ते स्तर के बारे में दावा करने के लिए रिपोर्टर को चुनौती दी थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)