MyGovIndia TikTok Account: चाइनीज ऐप टिकटॉक पर भारत सरकार के नाम से मौजूद फर्जी अकाउंट के झांसे में न आएं, यहां देखें ऑफिशियल प्रोफाइल लिंक
MyGovIndia टिक टॉक (Photo Credits: TikTok/@mygovindia)

नई दिल्ली: देश में तेजी से उभर रहा चाइनीज सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक (TikTok) युवाओं के बीच काफी मशहूर है. इस ऐप को गूगल प्ले (Google Play) स्टोर से दो बिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. टिकटॉक पर MyGovIndia नाम के कई फर्जी अकाउंट बनाए गए हैं. जैसे mygovindia20, india.gov.in, mygovindia2, mygovindia4, और mygovindia5. ऐसे में टिकटॉक उपयोगकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे इन फर्जी अकाउंट से बचें.

टिकटॉक ऐप पर लोगों से जुड़ने के लिए सरकार द्वारा MyGovIndia अकाउंट बनाया गया है. MyGovIndia के जरिए सरकार अपनी योजनाओं को जनता के सम्मुख रखती है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को MyGovIndia के तहत टिकटॉक पर शेयर किया गया था.

MyGovIndia के फेक ट्विटर हैंडल-

MyGovIndia के लिए TikTok वीडियो:

@mygovindiaलॉकडाउन से सीख लेकर हम प्रकृति के साथ तालमेल बिठाकर जीवन जीने की प्रेरणा ले सकते हैं ##lockdown ##covid19 ##coronavirus ##mannkibaat ##coronatime♬ original sound - mygovindia

@mygovindiaसावधानी और सतर्कता से ही कोरोना से बचाव मुमकिन है। खुद रहें सुरक्षित और सबको रखें सुरक्षित | ##teammaskforce ##covidー19 ##coronavirus ##coronavirus

♬ original sound - mygovindia

बता दें कि टिकटॉक ऐप (TikTok App) के भारत में सबसे ज्यादा यूजर्स मौजूद हैं. जून, 2019 में की गई एक स्टडी के अनुसार, देश में हर महीने 120 मिलियन लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन हाल के दिनों में टिकटॉक ऐप की टीआरपी बड़ी तेजी से गिर रही है.

एक तरफ जहां कभी टिकटॉक की रेटिंग 4.4 स्टार थी तो वहीं अब बताया जा रहा है कि टिकटॉक की रेटिंग गिरकर पहले तो 3.8 पर पहुंची इसके बाद यह रेटिंग प्लेस्टोर पर 2.0 पहुंची गई. यही नहीं लोग सोशल मीडिया पर #BANTIKTOK का हैशटैग भी चला रहे थे और यह ट्रेंड भी कर रहा था.