Mother’s Day 2021 Google Doodle: मदर्स डे पर गूगल ने शानदार पॉप अप डूडल बनाकर कर दुनिया भर की मांओं को किया विश
मदर्स डे गूगल डूडल (Photo Credits: Google)

मदर डे 2021 (Mother’s Day) पर गूगल (Google) ने शानदार डूडल (Doodle) बनाकर दुनिया भर की माताओं को बच्चों के पालन पोषण की दिशा में उनके योगदान और बलिदान को सम्मानित किया है. इस डूडल को ओलिविया (Olivia) ने बनाया है. मदर्स डे पर गूगल ने एक खास अंदाज में डूडल बनाया है. आज का गूगल डूडल दुनिया भर की मांओं को समर्पित है. इस डूडल के जरिए गूगल ने मां के दिन को सेलिब्रेट किया है. यह एक पॉप-अप कार्ड है. जिसमें कई रंगों का इस्तेमाल किया गया है. ये डूडल एक खास तरीके का डिजिटल कार्ड है. इस साल का गूगल डूडल कार्ड क्राफ्ट का शानदार उदाहरण है. यह भी पढ़ें: Happy Mother’s Day 2020 Google Doodle: मदर्स डे की शुभकामनाएं, गूगल डूडल की मदद से चंद मिनटों में तैयार करें अपनी मां के लिए खास कार्ड और दें उन्हें सरप्राइज

डूडल का यह डिजिटल कार्ड आप दुनिया के किसी भी कोने में अपनी मां को भेज सकते हैं और मदर्स डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं. गूगल डूडल यह डिजिटल कार्ड बनाने में आपकी मदद कर सकता है. डूडल पर राइट क्लिक करने पर ये आपको सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप जैसे अन्य प्लेटफार्म पर शेयर करने का ऑप्शन देता है. डूडल की दायीं ओर शेयर का ऑप्शन दिया गया है. उस पर क्लिक कर आप ये डूडल भेज सकते हैं. यह भी पढ़ें: Happy Mother's Day Messages 2021: मदर्स डे पर इन WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Wallpapers के जरिए अपनी मां को दें शुभकामनाएं

हर साल हम मदर्स डे मनाते हैं, यह एक विशेष दिन है जो सभी माताओं के प्यार और सम्मान के लिए समर्पित है. इस दिन, बच्चे अपनी मां द्वारा उनके लिए किए गए परिश्रम को याद करते हैं. भारत में हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. विभिन्न देश अलग-अलग तिथियों पर मदर्स डे मनाते हैं. ब्रिटेन के नागरिक मार्च के चौथे रविवार को मदर डे मनाते हैं और मदर चर्च की याद में क्रिश्चियन मदरिंग संडे मनाते हैं. ग्रीस में मदर्स डे 2 फरवरी को मनाया जाता है.