ट्विटर का बढ़ा राजस्व, दूसरी तिमाही में 18 फीसदी बढ़कर 84.1 करोड़ डॉलर पहुंचे
ट्विटर (Photo Credits: IANS)

सैन फ्रैंसिस्को :  माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने शुक्रवार को बताया कि उसका राजस्व वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 18 फीसदी बढ़कर 84.1 करोड़ डॉलर हो गया. ट्विटर ने बताया कि इस दौरान उसके सक्रिय यूजरों की तादाद बढ़कर 13.9 करोड़ हो गया.

सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कारोबार की शुरुआत में ट्विटर के शेयर में चार फीसदी की तेजी आई. कंपनी ने कहा कि औसत ट्विटर पर एमडीएयू (मोनेटाइज्ड डेली एक्टिव यूजर) दूसरी तिमाही में 13.9 करोड़ रहा जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह संख्या 12.2 करोड़ थी. कंपनी के अनुसार, वर्ष 2019 की पहली तिमाही में ट्विटर पर एमडीएयू की तादाद 13.4 करोड़ थी.