![Smartphone से फौरन डिलीट करें ये इमोजी कीबोर्ड ऐप, नहीं तो आपका अकाउंट कर देगा खाली Smartphone से फौरन डिलीट करें ये इमोजी कीबोर्ड ऐप, नहीं तो आपका अकाउंट कर देगा खाली](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/10/smartphone-380x214.jpg)
सभी स्मार्टफोन (Smartphone) यूजर्स के लिए बेहद जरुरी खबर है. दरअसल एंड्रॉइड डिवाइस का उपयोग करने वाले सभी लोगों को लोकप्रिय ऐप 'ai.type' से सावधान रहने की जरुरत है, नहीं तो अकाउंट खाली हो सकता है. यह इमोजी कीबोर्ड ऐप (Emoji Keyboard App) गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर मुफ्त में उपलब्ध है. यूजर्स को यह ऐप डिलीट करने की सलाह दी गई है. इसी साल जून महीनें में मलिशियस ऐप का वर्जन गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया था.
एक इजरायली फर्म ने 'ai.type' ऐप को तैयार किया है. यह ऐप चोरी-छिपे यूज़र के इजाजत के बिना फेक ऐड व्यूज के साथ ही प्रीमियम डिजिटल सर्विसेज खरीदाता था. परिणामस्वरूप यूज़र के अकाउंट से पैसे कटते थे. सिक्यॉर-डी टीम की ओर से की गई नई रिसर्च में यह खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक इस ऐप द्वारा 110,000 मोबाइल से 1 करोड़ 40 लाख के ट्रांसैक्शन की रिक्वेस्ट की गई है. जबकि इसकी जद में 13 देशों के यूजर हैं.
यह भी पढ़े- TikTok की कंपनी ByteDance ने लॉन्च किया 4 रियर कैमरे वाला पहला स्मार्टफोन, जानिए कीमत और खास फीचर्स
स्मार्टफोन में यह ऐप बंद करने के बाद भी बैकग्राउंड में चलता था. बताया जा रह है कि इस वजह से यूज़र को पता भी नहीं चलता था और उसके पैसे भी काट लिए जाते थे.