Huawei P30 Pro और P30 Lite भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खास फीचर्स
Huawei P30, P30 Pro (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली. चाइनीज स्मार्टफोन मेकर  हुवावे (Huawei) ने आज भारत में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Huawei P30 Pro लॉन्च कर दिया है. बताना बताना चाहते है कि इस हैंडसेट को ग्लोबल मार्केट में बीते महीने पेश किया गया था. यह स्मार्टफोन क्वॉड कैमरा सेटअप और फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है. प्रीमियम फीचर्स वाला यह स्मार्टफोन (Smartphone) ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल ऐमजॉन पर आपको मिलेगा. हुवावे P30 Pro की सबसे बड़ी खासियत है इसका कैमरा, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे अडवांस कैमरा है. कंपनी ने इसके साथ ही Huawei P30 Lite भी लॉन्च किया है, जो P30 का लाइट वेरियंट है.

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में दोपहर 12 बजे हुए एक इवेंट में इन स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया. Huawei P30 Pro स्मार्टफोन के कैमरा को कई अडवांस फीचर्स (Advance Feature) दिए गए हैं. हुवावे P30 प्रो के कैमरे की बात करें तो इसमें 40 मेगापिक्सल (f/1.8 aperture) प्राइमरी सेंसर, 20 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड ऐंगल सेंसर (f/2.2 aperture) और एक टेलिफोटो 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 5x पेरीस्कोप जूम भी है. सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह भी पढ़े-Amazon पर शुरू होगी Huawei की होली सेल, इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट

इसमें अल्ट्रावाइड ऐंगल मोड भी मिल जाता है. Huawei P30 Pro का एक वेरियंट लॉन्च हुआ है. इस 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 71,990 रुपये रखी गई है.

वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आने वाले इस फोन में Leica पावर्ड ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है. इसके साथ ही अगर स्पेसिफिशंस की बात करें तो यह हुवावे P30 का अडवांस वर्जन है. Huawei P30 Pro में 6.47 इंच का कर्व्ड OLED फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1080x 2340 पिक्सल है.  इसमें भी फोन के टॉप पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है और नेक्स्ट जेनरेशन इन-स्क्रीन डिस्प्ले सेंसर आपको मिलेगा. इस फोन में 4,200mAh की बैटरी दी गई है. खास बात यह है कि हुवावे मेट 20 प्रो की तरह इसमें भी रिवर्स वायरलेस चार्जिंग की सुविधा दी गई है. आम यूज़र्स इसे 26 अप्रैल से खरीद पाएंगे. क्रोमा (Croma) में इसे मई में उपलब्ध कराया जाएगा.

Huawei P30 Lite के 4GB वेरियंट की कीमत 19,990 रुपये और 6GB वेरियंट की कीमत 22,990 रुपये रखी गई है. यह फोन मिडनाइट ब्लैक, पीकॉक ब्लू और पर्ल वाइट कलर में उपलब्ध होगा.

सिक्योरिटी (Security) के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन में जान फूंकने के लिए 3,340 एमएएच (MAH) की बैटरी दी गई है.