नई दिल्ली, 3 नवंबर: कुछ माह पहले केंद्र सरकार द्वारा देश में कई चीनी ऐप्स के बैन किए जानें के बाद से इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर्स में काफी तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश में इंस्टाग्राम की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए फेसबुक (Facebook) भी अपने प्लेटफॉर्म से इंस्टाग्राम को प्रमोट कर रहा है. बता दें कि देश में इन दिनों कलंक (Kalank) फिल्म के 'मैं तेरा' गानें पर इंस्टाग्राम यूजर्स काफी तेजी से एडिट कर वीडियो बना रहे हैं जो कि देश में एक नया चलन बन गया है. ऐसे में अगर आप भी इस गाने पर अपना वीडियो बनाना चाहते हैं लेकिन आपको स्टेप नहीं समझ में आ रहा है तो हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि आप कैसे इंस्टाग्राम पर 'मैं तेरा' गानें पर वीडियो बना सकते हैं.
- सबसे पहले आप जो तस्वीरें या वीडियो लेना चाहते हैं उन्हें एक फोल्डर में जमा कर लें.
- आप इन तस्वीरों या वीडियो को अच्छा बनाने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तमाल कर सकते हैं.
- इसके पश्चात् आप इंस्टाग्राम पर (+) के बगल में दिए गए सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें.
- सर्च ऑप्शन क्लिक करने के बाद आपको इंस्टाग्राम रील्स का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां क्लिक करें. अगर आपको यह ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करें.
- इंस्टाग्राम रील्स को क्लिक करते ही यहां आपको उपर की तरफ कैमरा का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां क्लिक करें.
- कैमरा ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको अपने मनपंसद बैकग्राउंड गाने का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां से अपने मनपंसद गानें को सेलेस्ट कर लें.
- गानें के सेलेस्ट करने के बाद आपको वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिखाई देगा. इसपर क्लिक करते ही आपका वीडियो बनने लगेगा.
- वीडियो बनने के बाद आप इसके कैप्शन में चाहे तो कुछ लिख सकते है. कैप्शन डालने के बाद आपका वीडियो शेयर करने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें- Facebook, Instagram Down: फेसबुक और इंस्टाग्राम हुए डाउन, यूजर्स ने ट्वीट कर की शिकायत
बता दें कि इंस्टाग्राम उन सोशल प्लेटफॉर्म में से एक है, जो भारत में सबसे ज्यादा पॉप्युलर है. इंस्टाग्राम पर भी फेसबुक की तरह लाइव की सुविधा प्रदान है. साल 2020 में इस प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल में काफी भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.