अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है. जी हां, आपको बता दें कि Huawei के हॉनर ब्रांड (Honor) ने पेरिस में अपने स्मार्टफोन हॉनर व्यू 20 को बाजार में उतार दिया है. बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन भारत में भी जल्द ही देखने के लिए मिल सकता है. गौरतलब है कि यह स्मार्टफोन बीते महीने चीन में लॉन्च किए गए हॉनर व्यू 20 का ग्लोबल वेरिएंट है.
हॉनर व्यू 20 कैमरा और बैटरी
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर और सेकेंडरी टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर दिया जा रहा है. इस पर इमेज का डेप्थ कैपचर करने की जिम्मेदारी है. फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. यह फिक्स्ड फोकस सेंसर है. इसके अलावा अगर बैटरी की बात की जाए तो आपको बता दें कि 4,000 एमएएच की बैटरी और इसमें फ्लैगशिप हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. खबर है कि इस स्मार्टफोन को भारत में 29 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा.
हॉनर व्यू 20 स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2310 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ. इसमें कंपनी के लेटेस्ट 7 एनएम ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. इसके अलावा स्मार्टफोन में गैमिंग और हैंगिग का ध्यान रखते हुए रैम के दो विकल्प दिए जा रहे हैं. जिसमें पहला 6 जीबी और दूसरा 8 जीबी के साथा आता है. इसके साथ-साथ इसमें 128 जीबी और 256 जीबी का एक बेहतरीन स्टोरेज दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: हॉनर ब्रांड का स्मार्टफोन ‘Honor 10 Lite’ भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर और कीमत
हॉनर व्यू 20 की कीमत
हॉनर व्यू 20 की कीमत करीब 46,100 रुपये से शुरू होगी. बता दें कि इस दाम में 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा. फोन का एक 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है. टेक जगत के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक यह मोकिनो को-डिज़ाइन एडिशन का हिस्सा है. भारतीय बाजार में इसकी कीमत तकरीब 53,500 रुपये रखी जाएगी. वहीं 6 जीबी रैम वाला वेरिएंट मिडनाइट ब्लैक और सेफायर ब्लू रंग में बेचा जाएगा.