Google Layoffs: गूगल में छंटनी, 12000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी कंपनी, CEO पिचाई ने मांगी माफी

Tech Layoffs 2023, न्यूयॉर्क, 20 जनवरी: प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल दुनियाभर में 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने शुक्रावर को यह घोषणा की. वैश्विक आर्थिक नरमी के बीच इससे पहले अन्य दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनियां- माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक और अमेजन भी कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी हैं. ये भी पढ़ें- Amazon Job Cuts: अमेजन में नौकरी में कटौती का नया दौर शुरू, 18,000 से अधिक की छंटनी

कर्मियों को भेजे ईमेल में भारतीय मूल के सीईओ पिचाई ने कहा, ''मैं आपसे एक मुश्किल खबर साझा कर रहा हूं. हमने कंपनी में लगभग 12,000 पद कम करने का फैसला किया है.'' पिचाई ने कहा कि गूगल में कर्मचारियों को निकालने का फैसला संचालन की कठोर समीक्षा करने के बाद किया गया.

उन्होंने कहा कि नौकरियां अल्फाबेट, उत्पाद क्षेत्रों, संचालन, विभिन्न स्तरों और क्षेत्रों में कम की जा रही हैं.  ये भी पढ़ें- Microsoft Layoffs 2023: माइक्रोसॉफ्ट में बड़े स्तर पर होगी छंटनी, नौकरी से निकाले जाएंगे 10 हजार कर्मचारी

पिचाई ने कहा कि कंपनी ने पिछले दो साल में उल्लेखनीय वृद्धि के दौर में नियुक्तियां की थीं लेकिन आर्थिक रूप से तब की परिस्थितियां आज से अलग थी. प्रौद्योगिकी कंपनी ने कोरोना महामारी के दौरान तेजी से विस्तार किया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)