Microsoft Layoffs 2023: माइक्रोसॉफ्ट में बड़े स्तर पर होगी छंटनी, नौकरी से निकाले जाएंगे 10 हजार कर्मचारी
Microsoft (Photo Credit : PTI)

Microsoft Job Cuts 2023: न्यूयॉर्क, 18 जनवरी प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने 10 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है. यह दुनियाभर में काम कर रहे उसके कुल कर्मचारियों का पांच प्रतिशत है. कंपनी मौजूदा आर्थिक परिस्थितियों और उपभोक्ताओं की बदलती प्राथमिकताओं के कारण यह कदम उठा रही है. ये भी पढ़ें- Amazon Layoffs: अमेजन में सबसे बड़ी छंटनी, 18,000 कर्मचारियों की छुट्टी

माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला ने अपने कर्मियों से संवाद करते हुए कहा कि कंपनी अपनी मूल्य अवसंरचना को राजस्व और उपभोक्ता मांग के अनुपात में करेगी.

उन्होंने कहा, ‘‘आज हम ऐसे बदलाव कर रहे हैं, जिनसे वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के अंत तक 10,000 कर्मी कम हो जाएंगे. यह हमारे कर्मियों की कुल संख्या का पांच प्रतिशत से कम है. हम जानते हैं कि यह समय हर संबद्ध व्यक्ति के लिए चुनौतीपूर्ण है.’’

कंपनी ने बताया कि प्रभावित कर्मियों को क्षतिपूर्ति भुगतान, छह महीनों तक स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं, दो महीने पहले नौकरी से निकालने का नोटिस दिया जाएगा. इससे पहले फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हॉट्सएप की मूल कंपनी मेटा ने पिछले साल नवंबर में 11,000 से ज्यादा कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया था. यह संख्या उसके कुल कर्मियों का लगभग 13 प्रतिशत थी.

वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता के कारण कंपनियां खर्चे में कमी और संचालन को पुनर्गठित करने के लिए मजबूर हो गई हैं. इस बीच, अमेजन 18,000 से ज्यादा कर्मियो को नौकरी से निकाल रही है.

माइक्रोसॉफ्ट ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया कि उसने निकाले जाने वाले कर्मचारियों को सूचना दे दी है. इसमें से कुछ को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है.

कंपनी ने कहा कि वह अपने हार्डवेयर विभाग में भी बदलाव कर रही है और पट्टे पर लिए गए अपने कुछ कार्यालय परिसरों की संख्या कम करेगी. कंपनी के इन कदमों से लगभग 1.2 अरब डॉलर की बचत होगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)