पॉपुलर ऑनलाइन पेमेंट सर्विस गूगल पे (Google Pay) ने अपनी लाइट सर्विस यूपीआई लाइट (UPI Lite) को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस सुविधा को डिजिटल पेमेंट को सरल, फास्ट और विश्वसनीय बनाने के लिए पेश किया गया है. UPI Lite यूजर्स को UPI पिन दर्ज किए बिना तेज और सिंगल-क्लिक UPI पेमेंट करने की सुविधा देगा. यूपीआई लाइट अकाउंट में दिन में दो बार 2,000 रुपये तक लोड किए जा सकते हैं और यह यूजर्स को 200 रुपये तक की इंस्टेंट यूपीआई लेनदेन करने की अनुमति देता है. दिग्गज IT कंपनी Wipro को Artificial Intelligence में दिखा सुनहरा भविष्य, कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने में एक अरब डॉलर करेगी खर्च.
कंपनी का कहना है कि लाइट अकाउंट यूजर्स के बैंक अकाउंट से जुड़ा होता है, लेकिन जारीकर्ता बैंक की कोर बैंकिंग सिस्टम पर रियल टाइम पर निर्भर नहीं होता है. यूपीआई लाइट में लेनदेन पूरा करने के लिए यूजर्स को "पे पिन-फ्री" पर टैप करना होगा.
गूगल पे पर ऐसे एक्टिवेट करें UPI Lite
- गूगल पे ऐप को ओपन करें और प्रोफाइल पेज से एक्टिवेट यूपीआई लाइट पर टैप करें.
- अब Continue पर टैप करें और अपना बैंक चुनें.
- अब अपने UPI Lite अकाउंट पर पैसे Add करें.
- यूजर्स अपने यूपीआई लाइट अकाउंट में एक बार में 2000 रुपये तक की धनराशि जोड़ सकते हैं, प्रति दिन अधिकतम सीमा 4000 रुपये है.
- यूपीआई लाइट लेनदेन के लिए यूजर्स को "पे पिन-फ्री" पर टैप करना होगा.
UPI Lite को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सितंबर 2022 में ऑनलाइन पेमेंट प्रोसेस को आसान बनाने के लिए लॉन्च किया गया था और इसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा एनेबल किया गया है. Paytm और PhonePe जैसे अन्य प्लेटफॉर्म पहले ही इस सुविधा को अपने प्लेटफॉर्म पर शुरू कर चुके हैं. फिलहाल 15 बैंक यूपीआई लाइट को सपोर्ट करते हैं.