दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल (Google) में छंटनी का सिलसिला जोरों पर है. गूगल में कर्मचारियों की छंटनी का सिलसिला थम नहीं रहा है. बीते दिनों सुंदर पिचई (Sundar Pichai) के नेतृत्व वाली Alphabet ने पूरी पायथन टीम (Python Team) को नौकरी से निकाल दिया और अब एक बार फिर कंपनी में Layoff की बड़ी खबर आई है. इस बार गूगल की कोर टीम में छंटनी हुई है और 200 कर्मचारियों को इसका शिकार होना पड़ा है. Tesla Layoffs: टेस्ला में बड़ी छंटनी, एलन मस्क ने पूरी चार्जिंग नेटवर्क टीम को हटाया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई छंटनी के तहत कंपनी ने कम से कम 200 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. इसके अलावा कहा गया है कि गूगल अपनी कुछ जॉब्स को भारत और मैक्सिको में ट्रांसफर करने पर विचार कर रहा है. गूगल में ये नई छंटनी बीते दिनों फ्लटर, डार्ट और पायथन टीमों से कर्मचारियों को निकालने के बाद देखने को मिली है.
इसके अलावा गूगल के मुख्यालय कैलिफ़ोर्निया में स्थित इंजीनियरिंग टीम से कम से कम 50 रोल्स समाप्त कर दिए गए हैं.
Google की मूल कंपनी, Alphabet, ऑनलाइन विज्ञापन बाज़ार में चुनौतियों के कारण पिछले साल की शुरुआत से अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती कर रही है. डिजिटल विज्ञापन में हाल के सुधारों के बावजूद, अल्फाबेट ने इस वर्ष विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में छंटनी की है.













QuickLY