पैसे की है इमरजेंसी, 1 घंटे के भीतर आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएंगे रुपए, ऐसे करें अप्लाई
रुपया (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली,22 जनवरी: कोरोना संक्रमण (Corona) के बढ़ते मामलों के बीच अगर आपके घर में पैसों की इमरजेंसी है तो आप अपने ईपीएफ खाते से एडवांस (PF Advance) में पैसे निकाल सकते हैं. पहले एडवांस निकालने की सुविधा सिर्फ एक बार ही मिलती थी, लेकिन अब कर्मचारी दो बार एडवांस ले सकते हैं. PF एडवांस के अप्लाई करने की 1 घंंटे के अगर पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा. PF Account Update: घर बैठे ऑनलाइन अपडेट करें PF अकाउंट में जन्म तिथि, ये है आसान तरीका

हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे PF एडवांस निकाल सकते हैं. मेडिकल इमरजेंसी के समय 1 घंटे में पीएफ का पैसा बैंक खाते में आ जाता है. नए नियम के मुताबिक PF अकाउंट होल्डर को पैसा निकालने के लिए 3 से 7 दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

ऐसे निकाल सकते हैं पीएफ से एडवांस पैसा (How To Apply For PF Advance)

सदस्य ई-सेवा पोर्टल (https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/) पर जाएं. इसके बाद अपना UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉग इन करें. ऑनलाइन सेवाओं पर जाएं और क्लेम चुनें (फॉर्म - 31, 19, 10सी और 10डी). अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपकी सभी जानकारी और आधार नंबर के अंतिम चार अंक होंगे. यहां आप अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करेंं और वेरिफाई पर क्लिक करें. अब आपकी स्क्रीन पर एक पॉप-अप दिखाई देगा, जो आपसे 'सर्टिफिकेट ऑफ अंडरटेकिंग' देने के लिए कहेगा.

बैंक अकाउंट नंबर वेरिफाई होने के बाद 'Proceed for online Claim' पर क्लिक करें. ड्रॉप डाउन मेनू से, 'PF advance (Form 31)' का चयन करें. अब आपको ड्रॉप डाउन मेनू से 'महामारी का प्रकोप (COVID-19)' के रूप में उद्देश्य का चयन करना होगा. अब आपको जितने रुपये चाहिए उसे बॉक्स में अकिंत करें और चेक की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें साथ में अपना पता भी दर्ज करें. इस प्रोसेस के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. ओटीपी को दर्ज करें. इस प्रक्रिया के बाद 1 घंटे के भीतर आपके खाते में पैसे आ जाएंगे. आप उमंग ऐप के जरिये भी पीएफ का एडवांस पैसा निकाल सकते हैं.