अब बाइक चलाते वक्त गर्मी में भी होगा ठंडी का एहसास, मार्केट में आया ठंडा-ठंडा कूल-कूल हेलमेट डिवाइस
BluSnap2, (फोटो क्रेडिट्स: YouTube)

गर्मियों में लोग हेलमेट पहनने से कतराते हैं. हेलमेट न पहनने की वजह से आए दिन एक्सिडेन्ट्स होते रहते हैं. इस बात को ध्यान में रखकर एक अनोखा डिवाइस बनाया गया हैं. जिसे हेलमेट से जोड़ने के बाद ये आपके सिर को ठंडा-ठंडा कूल रखेगा. ये बड़ा ही यूनिक डिवाइस है. इसे हेलमेट में लगाने के बाद आपको गर्मी का बिलकुल भी एहसास नहीं होगा. जो लोग गर्मी की वजह से हेलमेट पहनने से कतराते हैं उनके लिए ये डिवाइस बहुत काम की है. इस डिवाइस का नाम BluSnap2 है. इसे बेंगलुरु की AptEner Mechatronics नाम की कंपनी ने बनाया है. इसमें बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स हैं. इसे हेलमेट से अटैच करने के बाद ये आपको सिर्फ गर्मी से ही नहीं बचाएगा बल्कि प्रदूषण से भी बचाएगा. क्योंकि इसमें एयर फिल्टर भी लगा हुआ है. आपको बता दें कि इससे पहले AptEner Mechatronics ने BluSnap डिवाइज बनाई थी. अब इस डिवाइज का कंपनी अपडेटेड वर्जन BluSnap2 ले आई है.

इस डिवाइस के मुंह पर एक फैन लगाया गया है, जो हवा को खींचकर फिल्टर और ठंडा करता है. उसके बाद उसे हेलमेट में दाखिल करवाता है. ये बहुत ज्यादा गर्मी में भी आपको राहत देगा. डिवाइस में लगे फैन में आप पानी भी डाल सकते हैं. फैन के अंदर फोम लगा हुआ है. जिसकी वजह से पानी ज्यादा देर तक रुका रहता है. आइए आपको दिखाते हैं डिवाइस का वीडियो.

यह भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बनाई नई तकनीक, जेब में रखते ही फोन हो जाएगा चार्ज

इस डिवाइस की खासियत ये है कि ये आपके हेलमेट को 10 सेकेंड में ठंडा कर देगा. बैटरी से चलने वाला ये छोटा सा डिवाइस गर्मियों में आपको काफी राहत देगा और आप हेलमेट पहनने से कतराएंगे नहीं.