वैज्ञानिकों ने बनाई नई तकनीक, जेब में रखते ही फोन हो जाएगा चार्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर(Photo Credit:फाइल फोटो )

विज्ञान(Science) बहुत आगे पहुंच चुका है, दुनिया में अजीबो-गरीब आविष्कार हो रहे हैं. दुनिया में ऐसी कोई चीज नहीं है जिसका हल वैज्ञानिकों के पास नहीं है. आए दिन नई- नई तकनीकों से हमारा सामना होता रहता है. एक बार फिर वैज्ञानिकों ने एक जबरदस्त अविष्कार किया है जिसे जानने के बाद आप चौंक जाएंगे. स्मार्टफोन्स के दौर में उन्हें चार्ज करने के लिए अब तक ऐसा कोई स्मार्ट चार्जर नहीं बनाया गया था जिससे आपका फ़ोन बीना इलेक्ट्रिक पॉवर(Electric Power) के चार्ज हो जाए. नॉटिंग्घम ट्रसेंट यूनिवर्सिटी(Nottingham Trent University) के वैज्ञानिकों ने ऐसा सोलर पैनल बनाया है जिसे कपड़े की जेब में लगाया जाएगा. मोबाइल की बैट्री ख़त्म होने पर डिवाइस को जेब में रखने पर फोन चार्ज हो जाएगा. इस डिवाइस को चार्जिंग डॉक नाम दिया गया है.

रिसर्च के मुताबिक़ एक फ़ोन को चार्ज करने के लिए 2000 पैनल की जरुरत पड़ेगी, पूरे पैनल का आकार 3 मिलीमीटर लंबा और 1.5 मिलीमीटर चौड़ा है. रिचर्स के मुताबिक़ सोलर पैनल की इस तकनीक से कार्बन के उत्सर्जन को कम किया जा सकेगा और कपड़ों की जेब एक पॉवर बैंक की तरह काम करेगी. जहां किसी भी तरह के सॉकेट की जरुरत नहीं होगी. चार्जिंग के दौरान इंसान को किसी भी तरह का एहसास नहीं होगा. यह हर तरीके से बिल्कुल सेफ होगा.

यह भी पढ़ें : बड़े काम की खबर: अब मोबाइल में नहीं होगा सिम का स्लॉट, चंद मिनटों में पोर्ट होगा नंबर, बैटरी लाइफ बढ़ेगी

इस चिप को रेजिन से कवर किया गया है जिससे कपड़ों को धोने पर भी उसपर पानी का असर नहीं होगा. 2000 सोलर सेल्स किसी भी स्मार्ट फ़ोन को चार्ज करने के लिए काफी होंगे. रिसर्च टीम के प्रमुख तिलक डियास के मुताबक इलेक्ट्रिक पॉवर के लिए ई- टेक्सटाइल एक जरुरत थी जिसपर कभी काम नहीं किया गया. लेकिन अब यह तकनीक लोगों को स्मार्ट टेक्सटाइल यानी हाईटेक कपड़े पहनने के लिए प्रेरित करेगी.