WhatsApp Bug: वॉट्सऐप के बायोमेट्रीक ऑथेंटिकेशन फीचर में आया बग, जो बिना Face और Touch ID के दे रहा है एक्सेस
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

WhatsApp Bug: इंस्टेंट मैसेजिंग (Instant Messaging) के लिए दुनिया भर में वॉट्सऐप (WhatsApp) का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. अपने यूजर्स की सुविधा और अनुभव (Users Experience) को बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप समय-समय पर नए-नए फीचर्स (New Feature) पेश करता रहता है. हाल ही में वॉट्सऐप ने अपने आईओएस यूजर्स (IOS Users) को प्राइवेसी स्क्रीन लॉक की सुविधा देने के लिए फेस आईडी (Face ID) और टच आईडी (Touch ID) फीचर को लॉन्च किया था.

अब खबर आ रही है कि वॉट्सऐप के इस नए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन फीचर (Bio Metric Authentication Feature) में एक बग (Bug) आ गया है, जो बिना फेस आईडी और टच आईडी के यूजर्स को वॉट्सऐप का एक्सेस दे रहा है.

वॉट्सऐप के प्राइवेसी स्क्रीन लॉक में आए इस बग (Bug) को लेकर वॉट्सऐप (WhatsApp) ने भी बायोमेट्रीक ऑथेंटिकेशन फीचर की जानकारी दी है और यह भरोसा दिलाया है कि इस बग को फिक्स करने के लिए जल्द ही अपडेट किया जाएगा.

वॉट्सऐप के बायोमेट्रीक ऑथेंटिकेशन फीचर में आए इस बग को एक रेडिट यूजर (Reddit User) ने स्पॉट किया है. de_X_ter नाम के इस रेडिट यूजर के अनुसार, यह बग उस समय काम करता है जब वॉट्सऐप यूजर ने बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन को तुरंत (Immediately) की जगह आफ्टर 1 मिनट (After 1 Minute) आफ्टर 15 मिनट (After 15 minute) और After 1 Hour चुना हो. इस यूजर की मानें तो यह बग उस समय एक्टिवेट हो जाता है, जब कोई किसी ऐप में वॉट्सऐप शेयर एक्सटेंशन का उपयोग करता है. यह भी पढ़ें: Ranking फीचर के जरिए WhatsApp करने जा रहा है बड़ा बदलाव, status अपडेट पर दिखेगा यह असर

दरअसल, अगर किसी यूजर को किसी ऐप से कोई तस्वीर या कोई मीडिया फाइल वॉट्सऐप पर शेयर करना होता है तो उसके लिए आईओएस यूजर्स को फेस आईडी और टच आईडी की जरूरत पड़ती है, लेकिन अगर किसी यूजर ने तुरंत (Immediately) स्क्रीन लॉक की जगह कोई और ऑप्शन चुना है तो इस बग की वजह से लोग बिना किसी फेस आईडी और टच आईडी के डायरेक्ट ही इस्तेमाल कर रहे हैं.