दुनिया के अधिकांश लोग इंस्टेंट मैसेजिंग (Instant Messaging) के लिए सबसे पॉपुलर ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए दुनिया भर के यूजर्स के एक्सपीरिएंस (Users Experience) को बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप आए दिन नए-नए फीचर्स (New Feature) पेश कर रहा है. इसी कड़ी में सामने आई एक नई जानकारी के अनुसार, वॉट्सऐप अब एक नए फीचर पर काम कर रहा है. जी हां, WaBetaInfo ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि वॉट्सऐप Ranking नाम के एक नए फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर की मदद से वॉट्सऐप में आप जिन कॉन्टैक्ट्स से ज्यादा बातचीत करते हैं,उन्हें ऑटोमैटिकली रैंक ऑर्डर में रखा जाएगा.
इस फीचर के बारे में यूजर्स अच्छी तरह से जान सकें, इसके लिए WaBetaInfo ने कुछ उदाहरण भी पेश किए हैं, जिसकी मदद से यह आसानी से समझा जा सकता है कि वॉट्सऐप का यह नया फीचर कैसे काम करेगा?
If you see a different order for status updates (iOS), this is the reason.
People asked me if this is saved on WA servers: NO!
If you reinstall WhatsApp, it automatically starts to rank contacts again from scratch. https://t.co/TMjFunmk6M
— WABetaInfo (@WABetaInfo) February 17, 2019
इस उदाहरण के अनुसार, एक यूजर दिनभर में किसी कॉन्टैक्ट से कितनी चैट करता है? इसके आधार पर इसकी रैंकिंग को तीन भागों में बांटा गया है.
पहला- जो यूजर मैसेज भेजता और रिसीव करता है उसे नॉर्मल रैंकिंग (Normal Ranking) में रखा जाएगा.
दूसरा- जो यूजर मीडिया भेजता और रिसीव करता है उसे गुड रैंकिंग (Good Ranking) में रखा जाएगा.
तीसरा- अगर यूजर मैसेज इग्नोर करता है तो उसे बैड रैंकिंग (Bad Ranking) में रखा जाएगा. यह भी पढ़ें: WhatsApp के इस बेहतरीन फीचर से आप हो जाएंगे टेंशन फ्री, फटाफट ऐसे करें एक्टिवेट
अगर कोई वॉट्सऐप के जरिए किसी कॉन्टैक्ट को कॉल करता है तो भी उसकी रैंकिंग बढ़ जाएगी. इसके अलावा ग्रुप में किसी कॉन्टैक्ट के मैसेज का रिप्लाई या ज्यादा से ज्यादा मेंशन करना भी अच्छी रैंकिंग में आएगा. साथ ही यूजर के किसी कॉन्टैक्ट के स्टेटस अपडेट (Status Update) को देखने और इग्नोर करने पर भी रैंकिंग तय की जाएगी.
फिलहाल ये फीचर IOS के बीटा वर्जन 2.18.102.4 के लिए पेश किया गया है और एंड्रॉयड में जल्द ही इस फीचर के आने की उम्मीद जताई जा रही है. गौरतलब है कि रैंकिंग फीचर के जरिए यूजर्स अपने स्टेटस सेक्शन के ऑर्डर में बदलाव देखेंगे, जिसमें कॉन्टैक्ट्स टाइम के हिसाब से नहीं, बल्कि रैंकिंग के हिसाब से दिखाई देंगे.