नई दिल्ली, 9 सितम्बर: चीनी स्मार्टफोन निर्माता पोको(POCO) ने मंगलवार को एम2 स्मार्टफोन (M2 Smartphone) लॉन्च किया, जो मीडियाटेक हेलियो जी80 ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 6GB रैम से लैस है. इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है. यह कीमत 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. अन्य वेरिएंट 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज का है, जिसकी कीमत 12,499 रुपये है.
दोनों डिवाइस 15 सितम्बर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. कम्पनी ने कहा है कि ये डिवाइस पिच ब्लैक (Pitch Black)और ब्रिक रेड( Brick Red) कलर्स में उपलब्ध होंगे.
यह भी पढ़े : Oppo F17 Series: ओप्पो दिवाली लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च करने पर कर रहा विचार
पोको एम2 में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और इसका रिज्योल्यूशन 2340 गुणा 1080 है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. यह स्मार्टफोन 5000 एमएच बिल्टइन बैटरी से लैस है. साथ ही इसके साथ 18वॉट फास्ट चार्जिग ऑब्शन भी है.