WPL 2023: जिस तरह मैं खेलती हूं , उसमें खतरा है या पुरस्कार- दिल्ली कैपिटल्स की एलिस कैप्सी
Ellis Capsy (Photo Credit : INSTAGRAM)

मुम्बई, 22 मार्च : दिल्ली कैपिटल्स की यूपी वारियर्स के खिलाफ मौजूदा डब्लूपीएल में जीत में अहम भूमिका निभाने वाली इंग्लैंड की आलराउंडर एलिस कैप्सी ने कहा है कि वह आक्रामक रुख रखने वाली खिलाड़ी हैं और गेंदबाज पर दबाव बनाना पसंद करती हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि उनका खेल खतरे या पुरस्कार दोनों के आसपास घूमता है. यूपी वारियर्स से मिले 139 के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने 17.5 ओवर में पांच विकेट पर 142 रन बनाकर न केवल अपनी छठी जीत हासिल की बल्कि अपना नेट रन रेट मुम्बई इंडियंस से बेहतर कर तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया.

कैपिटल्स सातवें ओवर की समाप्ति पर 70/3 थे जब कैप्सी बल्लेबाजी करने उतरीं. कैप्सी ने 31 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाये और दिल्ली को मंगलवार रात को पांच विकेट से जीत दिला दी. कैप्सी ने इसके अलावा गेंदबाजी में भी अपने हाथ दिखाते हुए 26 रन पर तीन विकेट झटके. इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. यह भी पढ़ें : सरबजोत सिंह ने निशानेबाजी विश्व कप में एयर पिस्टल में स्वर्ण जीता

कैप्सी ने कहा, "आज का रोल थोड़ा अलग था. जब मैं तीन पर आती हूं तो गेंदबाजी पर हावी होने की बात रहती है. आज काप और मेरे बीच यही बात थी कि हमारे लिए गेंद और रन में बड़ा अंतर नहीं था, सो हमें आसानी से साझेदारी बनानी थी. (सोफी) बहुत अच्छी गेंदबाज हैं और मैंने उन्हें आउट किया था लेकिन उन्होंने मुझे और बेहतर गेंद पर आउट किया. डब्ल्यूपीएल में पहला फाइनल खेलना बहुत जबरदस्त बात है. विश्राम करके हमें फिर से अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा." यूपी पर जीत से दिल्ली ने तालिका में शीर्ष पर रहकर सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया जो 26 मार्च को होगा.