आज से खेलों के महाकुंभ, पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) का भव्य आगाज हो रहा है. इस बार ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी सीन नदी के किनारे आयोजित की जाएगी, जो ओलंपिक के 128 साल के इतिहास में पहली बार हो रहा है. पेरिस के बीच से होकर बहने वाली इस नदी के किनारे की यह परेड ऐतिहासिक और अद्वितीय होने वाली है.
भारतीय दल की भागीदारी
पेरिस ओलंपिक में भारत ने 117 खिलाड़ियों का एक मजबूत दल भेजा है. इनमें से 40 खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं. एथलेटिक्स, निशानेबाजी और हॉकी जैसे खेलों में भारतीय खिलाड़ियों की विशेष भागीदारी है.
सीन नदी पर फ्लोटिंग परेड
ओपनिंग सेरेमनी की खास बात यह है कि इसे स्टेडियम की बजाय सीन नदी पर आयोजित किया जा रहा है. करीब 100 नावों पर सवार होकर 10,000 से अधिक ओलंपिक खिलाड़ी सीन नदी से गुजरेंगे और पेरिस के प्रतिष्ठित स्थलों जैसे नोट्रे डेम, पोंट डेस आर्ट्स और पोंट न्यूफ से होते हुए गुजरेंगे. यह परेड जार्डिन डेस प्लांटेस के पास ऑस्टरलिट्ज पुल से शुरू होकर ट्रोकाडेरो पर समाप्त होगी.
POV: You're an athlete during opening ceremony#Paris2024 #OpeningCeremony @Olympics
📹 Paris 2024 pic.twitter.com/iZRGk7htlc
— Paris 2024 (@Paris2024) July 25, 2024
समारोह की कलात्मकता
फ्रांसीसी थिएटर डायरेक्टर और एक्टर थॉमस जॉली को इस बार के ओलंपिक और पैरालंपिक समारोहों का आर्टिस्टिक डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. उनके निर्देशन में यह समारोह एक अद्वितीय और यादगार अनुभव बनेगा.
Watch out world! Coming in hot to @Paris2024 from a first-ever #OlympicQualifierSeries 💪
The Breakers.
The Climbers.
The Skaters.
The Riders.
You don’t want to miss them.
Check out who will be representing on the Olympics Paris 2024 app.#Paris2024 pic.twitter.com/C5oHObncWs
— The Olympic Games (@Olympics) July 25, 2024
भारतीय दल का नेतृत्व
दो बार की ओलंपिक मेडल विनर बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे. यह पहली बार है जब ये दोनों खिलाड़ी अपने-अपने स्पोर्ट्स में भारत के ध्वजवाहक बनेंगे.
भारतीय खिलाड़ियों की पोशाक
भारतीय पुरुष खिलाड़ी कुर्ता बंडी सेट पहनेंगे जबकि महिला खिलाड़ी भारत के तिरंगे से मेल खाती हुई साड़ी पहनेंगी. इन पारंपरिक परिधानों को मशहूर डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया है.
It's the final countdown until the @Paris2024 Olympic Opening Ceremony. ⏳👀
Previous editions have delivered many incredible memories, including... sambas, running through the clouds, and Mr Bean. What are your favourite opening ceremony moments?#Olympics #Paris2024 #LastFive pic.twitter.com/TobxAeud8V
— The Olympic Games (@Olympics) July 25, 2024
टोक्यो ओलंपिक का प्रदर्शन और उम्मीदें
टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 7 मेडल जीते थे, जिसमें नीरज चोपड़ा का एथलेटिक्स गोल्ड मेडल भी शामिल था. पेरिस में भारत के 112 एथलीट 16 खेलों में 69 इवेंट में भाग लेंगे. भारत ने ओलंपिक इतिहास में अब तक कुल 35 पदक जीते हैं, जिसमें अभिनव बिंद्रा और नीरज चोपड़ा के व्यक्तिगत गोल्ड मेडल शामिल हैं.
The Olympic torch at the Château de Versailles! 🔥🏰
Did you know? The historic venue will host equestrian and modern pentathlon action during #Paris2024.#OlympicTorchRelay | #Paris2024 | @Paris2024 pic.twitter.com/wWB5gMrbSP
— The Olympic Games (@Olympics) July 25, 2024
ओपनिंग सेरेमनी का प्रसारण
भारतीय दर्शक पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी का सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार रात 11:00 बजे स्पोर्ट्स18 चैनलों पर देख सकेंगे. इसके अलावा, जियो सिनेमा पर इस समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग मुफ्त में उपलब्ध होगी.
इस प्रकार, पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी अपनी अनोखी प्रस्तुति और भव्यता के साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज होने वाली है.