
PKL 2025 Auction Live Telecast: 500 से अधिक कबड्डी खिलाड़ी इस बार प्रो कबड्डी लीग (PKL) की नीलामी में उतरेंगे. एक बार फिर, PKL की सभी 12 टीमें आगामी 12वें सीज़न से पहले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बोली लगाती नजर आएंगी. पवन सहरावत अब तक के सबसे महंगे प्रो कबड्डी खिलाड़ी हैं, जिन्हें तमिल थलाइवास ने ₹2.605 करोड़ की भारी रकम में खरीदा था. PKL के सबसे महंगे खिलाड़ियों की सूची में मनिंदर सिंह और मोहम्मदरेज़ा शादलौई चियानेह के नाम भी शामिल हैं. दबंग दिल्ली के.सी. के पास फिलहाल सबसे ज्यादा ₹4.56 करोड़ की बची हुई राशि है, जो वे PKL 2025 ऑक्शन में खर्च कर सकते हैं. कितने दिनों तक चला सबसे लंबा टेस्ट मैच? किन टीमों के नाम दर्ज हैं ये अनोखा रिकार्ड्स, जानें आज का गूगल गूगली का सही जवाब
इस बार भी कई दिग्गज स्टार्स बोली में उतरेंगे, जिनमें मनिंदर सिंह, प्रदीप नरवाल, पवन सहरावत, मोहम्मदरेज़ा शादलूई और आशु मलिक जैसे नाम प्रमुख हैं. PKL 2025 ऑक्शन में इस बार बदला हुआ FBM (Final Bid Match) नियम लागू होगा, जिसके तहत कोई फ्रेंचाइज़ी अब किसी खिलाड़ी को एक या दो सीज़न के लिए रिटेन कर सकती है. पहले यह नियम केवल एक सीज़न तक के लिए ही रिटेंशन की अनुमति देता था, जो अब बदल दिया गया है. साथ ही, हर टीम के लिए कम से कम 18 खिलाड़ियों और अधिकतम 25 खिलाड़ियों को स्क्वॉड में रखना अनिवार्य होगा.
प्रो कबड्डी लीग 2025 का ऑक्शन कब और कहां आयोजित होगा?
प्रो कबड्डी लीग(PKL) 2025 की नीलामी का पहला दिन 31 मई को मुंबई में आयोजित किया जाएगा. यह ऑक्शन भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे (IST) शुरू होगा.
प्रो कबड्डी लीग(PKL) 2025 ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
प्रो कबड्डी लीग(PKL) 2025 के आधिकारिक ब्रॉडकास्ट पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क(Star Sports Network) हैं. दर्शक PKL 2025 ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल और स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु चैनलों पर देख सकेंगे.
प्रो कबड्डी लीग(PKL) 2025 ऑक्शन का ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में कैसे देखें?
प्रो कबड्डी लीग(PKL) 2025 ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar उपलब्ध कराएगा, जो Disney+ Hotstar और JioCinema के विलय के बाद बना है, भारत में दर्शक JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें सब्सक्रिप्शन फीस का भुगतान करना होगा. इसके अतिरिक्त, प्रो कबड्डी लीग की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी PKL 2025 ऑक्शन से जुड़े लाइव अपडेट्स मिलते रहेंगे.