South Asian Games 2019 Medal Tally: नेपाल पदक तालिका में टॉप पर काबिज, देखें दूसरे देशों की क्या है स्थिति
साउथ एशियन गेम्स 2019 (Photo Credits: YouTube)

South Asian Games 2019:  भारत ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में अबतक 23 गोल्ड, 19 रजत और 12  कांस्य पदक जीता है. वही मेजबान नेपाल (Nepal) ने अपने प्रदर्शन से सबको चौकाया है. बताना चाहते है कि नेपाल मेडल तालिका में टॉप पर बरकरार है. नेपाल ने कुल 60 मेडल अब तक जीतें हैं. जिनमे 27 गोल्ड, 14 रजत और 19 कांस्य का समावेश है. नेपाल के बाद भारत 54 पदक के साथ दूसरे स्थान पर स्थित है, वहीं तीसरे स्थान पर एक बार फिर पाकिस्तान  श्रीलंका को पछाड़कर आ गया है. पाकिस्तान ने आठ गोल्ड मेडल, 14 रजत और 13 कांस्य पदक जीते हैं.

बताना चाहते है कि भारत (India), पाकिस्तान (Pakistan), श्रीलंका (Sri Lanka) और बांग्लादेश (Bangladesh) ने अबतक क्रमशः 54, 35, 57 और 35 पदक जीता हुआ है. दक्षिण एशियाई खेल 2019 में कुल 7 देश हिस्सा ले रहे हैं. जिनमे भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव और नेपाल का समावेश है. नीचे देखें दक्षिण एशियाई खेल 2019 की  मेडल लिस्ट-

South Asian Games 2019 Medal Tally-

Sr. No Nation Gold Silver Bronze Total
1 Nepal 27 14 19 60
2 India 23 19 12 54
3 Pakistan 8 14 13 35
4 Sri Lanka 7 18 32 57
5 Bangladesh 4 7 24 35
6 Maldives 1 0 2 3
7 Bhutan 0 0 3 3

ज्ञात हो कि 13वें दक्षिण एशियाई खेलों का आगाज नेपाल की राजधानी काठमांडू में हुआ है. नेपाल के तीन शहरों में इसका आयोजन किया गया है. इसका उद्घाटन  नेपाल की  राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने किया. इस दौरान स्टेडियम में 15 हजार दर्शक मौजूद रहे. यह भी पढ़े-एशियाई खेल 2018: दक्षिण कोरिया को 4-1 से मात देकर भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची

उल्लेखनीय है कि 10 दिन तक चलने वाले इन खेलों में सात देशों के 2700 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. साथ ही इस दौरान 26 अलग-अलग खेल खेले जा रहे हैं. इसके साथ ही नेपाल तीसरी बार दक्षिण एशियाई खेलें की मेजबानी कर रहा है. इससे पहले उसने सन 1984 और 1999 में इन खेलों की मेजबानी की थी.