South Asian Games 2019, Nepal Under-23 vs Bhutan Cricket Live Streaming Online: नेपाल अंडर- 23 बनाम भूटान T20 मैच को ऐसे देखें लाइव
नेपाल क्रिकेट टीम (Photo Credits: Getty Images)

South Asian Games 2019: देश के पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) में चल रहे 13वें दक्षिण एशियाई खेल 2019 (South Asian Games 2019) में आज क्रिकेट का एक अहम मुकाबला खेला जाएगा. इस अहम मुकाबले में मेजबान टीम नेपाल की अंडर -23 की टीम भूटान की टीम से भिड़ेगी. इन दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला त्रिभुवन विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कीर्तिपुर (Tribhuvan University International Cricket Stadium in Kirtipur) में खेला जाएगा.

बता दें कि दोनों ही टीमों को अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) के सामने हार का सामना करना पड़ा है. वहीं आज के मैच में दोनों टीमों की कोशिश रहेगी की वह आज का मुकाबला जीतकर इस टूर्नामेंट में अपना जीत का खाता खोलें.

इस टूर्नामेंट में दोनों देशों के प्रदर्शन की बात करें तो नेपाल ने सबसे ज्यादा 60 मेडल जीते हैं, वहीं भूटान केवल 3 कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही है. मेजबान टीम नेपाल के पास कप्तान पारस खड़का के रूप में स्टार बल्लेबाज है. जो मैच को घुमाने की काबिलियत रखते हैं. बता दें कि आज के मुकाबले में भूटान के अपेक्षा नेपाल की टीम ज्यादा मजबूत मानी जा रही है. मैच की स्ट्रीमिंग और प्रसारण विवरण निचे है.

यह भी पढ़ें- South Asian Games 2019 Medal Tally: नेपाल पदक तालिका में टॉप पर काबिज, देखें दूसरे देशों की क्या है स्थिति

बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच खेले जानें वाला यह मुकाबला किसी आधिकारिक चैनल पर प्रसारित नहीं किया जा रहा है, लेकिन क्रिकेट फैन नेपाल बनाम भूटान के इस मुकाबले की जांच दक्षिण एशियाई खेल के आधिकारिक फेसबुक पेज पर जाकर कर सकते हैं.