एमसीजी की पिच भारत को सूट करेगी
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ICC)

मेलबर्न, 25 दिसम्बर : आस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट टीम के पूर्व कोच डैरेन लेहमन (Darren lehman ने कहा कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) की पिच भारतीय टीम को ज्यादा रास आएगी क्योंकि यह फ्लैट पिच है. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच शनिवार से एमसीजी में शुरू हो रहा है. आस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच को जीत सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

लेहमन ने एसए स्पोर्टसडे से कहा, "उनके लिए वापसी करना अब काफी मुश्किल होगा, लेकिन उनके पास कुछ शानदार खिलाड़ी हैं." यह भी पढ़ें : India vs Australia 2nd Test 2020: मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल और सिराज करेंगे डेब्यू, इन दोनों की छुट्टी

उन्होंने कहा, "वह गेंद से काफी परेशान कर सकते हैं. यह इस पर निर्भर है कि बल्लेबाज उछाल से सामंजस्य बैठा पाते हैं या नहीं. एमसीजी की पिच उनको भाएगी क्योंकि यह थोड़ी फ्लैट है." उन्होंने कहा, "इसलिए हम देखेंगे कि बल्लेबाज वापसी कर सकते हैं या नहीं और रन बना सकते हैं या नहीं, खासकर पहली पारी में."