Jeremy Lalrinnunga Gold Medal CWG 2022: कॉमनवेल्थ में भारत को मिला एक और गोल्ड, वेटलिफ्टर जेरेमी ने बनाया रिकॉर्ड

Jeremy Lalrinnunga Gold Medal CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय वेटलिफ्टरों का शानदार प्रदर्शन जारी है. जेरेमी लालरिनुंगा ने 67 किलो भारवर्ग में भारत के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया है. जेरेमी लालरिनुंगा ने गेम्स रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 300 किलो वजन उठाया. मौजूदा गेम्स में भारत का यह दूसरा गोल्ड एवं कुल पांचवां मेडल है. भारत को वेटलिफ्टिंग में अबतक दो गोल्ड मेडल मिल चुके हैं. CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड, जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई

मिजोरम से संबंध रखने वाले जेरेमी ने स्नैच के अपने पहले प्रयास में 136 किलो वजन उठाया. वहीं अपने दूसरे प्रयास में उन्होंने 140 किलो उठाकर गेम रिकॉर्ड स्थापित कर दिया. इसके बाद 143 किलो का उनका तीसरा प्रयास असफल रहा था. जेरेमी ने क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में 154 किलो उठाया, जिसके बाद वह दर्द में नजर आए. वहीं दूसरे प्रयास में 160 किलो उठाया. इसके बाद 165 किलो का उनका तीसरा प्रयास असफल रहा.

जेरेमी का जन्म आइजॉल में हुआ है. कहा जाता है कि खेल उनके खून में ही है, क्योंकि उनके पिता बॉक्सिंग के जूनियर नेशनल चैम्पियन रहे हैं. जेरेमी और उनके चारों भाई पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए स्पोर्ट्स में उतरे. जेरेमी ने मक्केबाजी से शुरुआत की थी, लेकिन, बाद में उनका झुकाव वेटलिफ्टिंग की तरफ हो गया.

जेरेमी को  2011 में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट के ट्रायल में चुना गया था. यहीं से उनके प्रोफेशनल वेटलिफ्टर बनने की शुरुआत हुई. इसके बाद उन्होंने 2016 में वर्ल्ड यूथ चैम्पियनशिप में 56 किलो वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता.

2017 की वर्ल्ड जूनियर चैम्पियनशिप में एक और सिल्वर मेडल जीता. 2018 उनके लिए यादगार साल रहा. उन्होंने जूनियर एशियन चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता. अर्जेंटीना में यूथ ओलिंपक चैम्पियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने 62 किलो भारवर्ग में कुल 274 किलो (124kg + 150kg) उठाकर स्वर्ण पदक जीता था. यूथ ओलंपिक के इतिहास में गोल्ड मेडल जीतेन वाले पहले वेटलिफ्टर बने थे जेरेमी.