Bihar Sports News: दरभंगा के लाल जर्मनी में दिखाएंगे अपना जलवा! ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के एथलीट त्रिलोक कुमार का अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर चयन
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय

Bihar Sports News: बिहार के दरभंगा में स्तिथ ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (लनामिवि) के एथलीट त्रिलोक कुमार(Trilok Kumar) ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्हें इस वर्ष जर्मनी में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. त्रिलोक कुमार 20 जुलाई को भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली(Delhi) से जर्मनी(Germany) के लिए रवाना होंगे. त्रिलोक के चयन की खबर मिलते ही विश्वविद्यालय परिसर में उत्साह और गर्व का माहौल है. तीसरे टेस्ट के दूसरी पारी में इंग्लैंड को जल्दी समेटना चाहेगी टीम इंडिया, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें चौथे दिन का लाइव प्रसारण

विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉ. प्रियंका राय ने त्रिलोक की इस उपलब्धि पर उन्हें 51,000 रुपये का प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया. यह सम्मान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी एवं खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा की उपस्थिति में गुरुवार को प्रदान किया गया.

इस अवसर पर कुलपति प्रो. चौधरी ने कहा कि त्रिलोक कुमार का चयन न केवल उनके व्यक्तिगत परिश्रम का परिणाम है, बल्कि यह विश्वविद्यालय की मजबूत खेल संस्कृति, गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण व्यवस्था और विद्यार्थियों के समर्पण को भी दर्शाता है.

खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने इसे विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक क्षण बताया. वहीं, डॉ. प्रियंका राय ने इसे स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद के इतिहास में गौरवपूर्ण उपलब्धि करार दिया. त्रिलोक कुमार की यह उपलब्धि न केवल विश्वविद्यालय के लिए सम्मान की बात है, बल्कि यह मिथिला क्षेत्र के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देगी।