चेन्नई, 18 फरवरी : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन के लिए गुरुवार को चेन्नई में शुरू हुई खिलाड़ियों की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve smith) को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. स्मिथ का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था. बेस प्राइस पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पहली बोली लगाई, जिसके बाद 20 लाख और बढ़ाकर 2.20 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया. दिल्ली की टीम ने बीते सीजन में फाइनल खेला था.
आईपीएल 13 में स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के लिए बतौकर कप्तान खेले थे, लेकिन नए सीजन के लिए क्लब ने उन्हें रिलीज कर संजू सैमसन को कप्तान बनाया है. यह भी पढ़ें : IPL Auction 2021: Vivo की आईपीएल टाइटिल स्पांसर के तौर पर हुई वापसी
शुरुआत में चार खिलाड़ी अनसोल्ड रहे. इनमें करुण नायर (50 लाख बेस प्राइस), एरॉन फिंच 1 करोड़) , इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स (1.5 लाख बेस प्राइस) और इंग्लैंड के ही जेसन रॉय (2 करोड़ रुपये बेस प्राइस) शामिल हैं.