पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले दूसरे वनडे में भारतीय टीम में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और तेज गेंदबाजी आलराउंडर दीपक चाहर को लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जगह मिल सकती है. यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में बराबरी के लिए उतरेगा भारत, देखें प्रिव्यू
भारत पहला मैच आकलैंड में सात विकेट से हार गया था और सीरीज में बराबरी के लिए उसे दूसरा मैच हर हाल में जीतना होगा.
चहल ने इस साल 12 वनडे में 21 विकेट लिए हैं लेकिन वह टी20 विश्व कप में एक भी मैच नहीं खेले थे। पहले वनडे में चहल ने 10 ओवर में 66 रन लुटाये थे.
इस वर्ष टी20 में भारत की खोज कहे जा रहे अर्शदीप ने टी 20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन पहले वनडे में 8.1 ओवर में 68 रन लुटाकर कोई विकेट नहीं ले पाए.
जाफर के हवाले से क्रिकइंफो ने कहा, "दूसरे वनडे में हम चहल की जगह कुलदीप को देख सकते हैं क्योंकि वह मिस्ट्री स्पिन फेंकते हैं. साथ ही हम अर्शदीप की जगह दीपक चाहर को देख सकते हैं क्योंकि वह बल्लेबाजी को गहराई देते हैं और साथ ही गेंद को स्विंग भी कराते हैं."
पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि पहले वनडे में लय से बाहर दिखे ऋषभ पंत इलेवन में बरकरार रहेंगे. उन्होंने साथ ही कहा, "चाहर के एकादश में आने से बल्लेबाजी को गहराई मिलेगी और टॉप ऑर्डर निडर होकर खेल पायेगा."
जाफर का मानना है कि भारत को अपने पहले वनडे के अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाजों को अपनी लाइन और लेंथ में नियंत्रण दिखाना होगा. जाफर ने उम्मीद जताई कि भारत मेजबान न्यूजीलैंड का घर में 13 मैच का विजय क्रम रोकने में कामयाब होगा. उन्होंने दूसरे वनडे में टीम इण्डिया की वापसी का भरोसा जताया.













QuickLY