How to Download Hotstar & Watch IND vs NZ 2nd T20 Live: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड मैच को Disney+ Hotstar पर ऐसे देखें लाइव
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: आज टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला लखनऊ (Lucknow) के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम सात बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए यह 'करो या मरो' का मुकाबला होगा. इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 21 रनों से हराया था. ऐसे में टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में आज का मुकाबला जीतना होगा.

अगर आज टीम इंडिया यह मुकाबला हार जाती है तो उसके हाथ से सीरीज निकल जाएगी. न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है. टीम इंडिया पिछले 10 साल से अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज नहीं हारी है. टीम इंडिया ने अपने होम ग्राउंड पर साल 2012 में आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज हारी थी. तब न्यूजीलैंड की टीम ने दो मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 1-0 से हराया था. IND vs NZ 2nd T20I: आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, युजवेंद्र चहल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका

पिच रिपोर्ट

बता दें कि लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं. यहां हर बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. इस मैदान पर सभी जीत कुछ हद तक एकतरफा ही रही है. ऐसे में साफ है कि इस विकेट पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा फायदा मिल सकता है. हालांकि रात में दूसरी पारी में ओंस गेंदबाजों को परेशान कर सकती है. ऐसे में कप्तान के लिए टॉस जीतकर कोई भी फैसला लेना आसान नहीं होगा.

कब, कहा और कहां देख सकेंगे लाइव मुकाबला

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला दूसरा टी20 भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा. मैच के आधा घंटे पहले यानी 6:30 बजे टॉस होगा. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता है. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा. जिन यूजर्स के पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के माध्यम से मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.

बता दें कि एंड्रॉइड यूजर हॉटस्टार को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. जबकि Disney+ Hotstar एप्पल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करने वाले अपने स्मार्टफोन में हॉटस्टार एप को दो तरह से डाउनलोड कर सकते हैं. पहला विकल्प है कि प्लेस्टोर से ऐप डाउनलोड करें जबकि दूसरा वेब ब्राउजर से हॉटस्टार एपीके डाउनलोड करके और इसे इनस्टॉल करना होगा.

अपने मोबाइल फोन में ऐसे डाउनलोड करें हॉटस्टार:

1- मोबाइल में हॉटस्टार डाउनलोड करना बहुत आसान है. पहले अपने मोबाइल के Play Store में जाएं और वहां Hotstar सर्च करें.

2- इसके बाद इंस्टॉल ऑप्शन पर जाएं और अपने फोन में इंस्टॉल एप पर क्लिक करें.

3- इंस्टॉल होने के बाद आपको अपने एप्लिकेशन मेनू में या होम स्क्रीन पर एक हॉटस्टार ऐप आइकन दिखाई देगा.

4- इसके बाद आप अपने जीमेल या फेसबुक अकाउंट से साइन इन करके या आवश्यक विवरण प्रदान करके साइन अप करके ऐप खोल को सकते हैं.

5- साइन इन करते ही आप हॉटस्टार पर लाइव वीडियो, खेल प्रतियोगिताओं जैसे आईपीएल, टीवी शो, फिल्में और बहुत कुछ देख सकते हैं.

हॉटस्टार हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, तमिल, पंजाबी जैसी कई भाषाओं में उपलब्ध है. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं और अन्य खेल आयोजन, फिल्में, टीवी शो देख सकते हैं. इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन देखने के लिए, आपको एक पैक के साथ सदस्यता लेना पड़ेगा. यूजर्स मैच हॉटस्टार की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.