मुंबई: वनडे सीरीज (ODI Series) में 3-0 से वाइट वाश करने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) अब न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ आज टी-20 सीरीज (T20 Series) में वापसी करने के लिए मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया की कमान दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की हाथों में होगी, वहीं मिशेल सेंटनर (Mitchell Santner) न्यूजीलैंड टीम का नेतृत्व करेंगे. दोनों ही टीमें सीनियर खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में मैदान में उतरेगी.
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज शाम 7 बजे लखनऊ में खेला जाएगा. टीम इंडिया में नियमित कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जैसे सितारे नहीं होंगे, वहीं न्यूजीलैंड की टीम में भी केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी जैसे खिलाड़ी नहीं होंगे. टी-20 सीरीज में दोनों टीमों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है. IND vs NZ 2nd T20I: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आज होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर
हेड टू हेड आंकड़े
बता दें कि टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम टी20 में 23 बार आमने सामने हुई है. 12 बार टीम इंडिया को जीत मिली है, वहीं 10 बार न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है. एक मुकाबला टाई रहा था. अपने घर में टीम इंडिया ने पांच बार और न्यूजीलैंड ने चार बार जीत हासिल की है. वहीं घर से बाहर टीम इंडिया ने सात बार और न्यूजीलैंड ने तीन बार जीत दर्ज की है.
आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिन एलेन को 50 छक्के पूरे करने के लिए दो छक्कों की जरूरत है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में माइकल ब्रेसवेल को 50 विकेट पूरे करने के लिए तीन विकेट चाहिए.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हार्दिक पांड्या को 150 विकेट पूरे करने से एक विकेट की आवश्यकता हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मार्क चैपमैन 50 मैच खेलने से एक मैच दूर हैं.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव को 100 छक्के पूरे करने के लिए 4 छक्कों की आवश्यकता है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ईशान किशन को 50 छक्के पूरे करने के लिए चार छक्कों की आवश्यकता है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में युजवेंद्र चहल को घर में 50 विकेट हासिल करने के लिए दो विकेट चाहिए.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव को 150 चौकों तक पहुंचने के लिए दो चौकों की जरूरत है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ग्लेन फिलिप्स को 100 चौकों तक पहुंचने के लिए पांच चौकों की आवश्यकता है.