बलबीर सिंह का सीनियर (Photo Credits: Twitter)
चंडीगढ़. महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर (Balbir Singh Sr) का सोमवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार ने इस बात की जानकारी दी. वह 96 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके नाती कबीर ने एक बया में बताया, "नानाजी का आज सुबह निधन हो गया. मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उनका ईलाज चल रहा था. वह र्अधकौमा वाली स्थिति में थे.
आठ मई को उन्हें तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका कोविड-19 का टेस्ट भी कराया गया थो जो निगेटिव आया था. पिछले सा जनवरी में 100 दिनों से ज्यादा रीजीआई अस्पताल में रहने के बाद वह घर लौटे थे. यह भी पढ़े-डायरेक्टर कुणाल कोहली की मासी का कोविड-19 के चलते हुआ निधन
ANI का ट्वीट-
बलबीर सिंह सीनियर 1948 के लंदन ओलंपिक, 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक और 1956 के मेलबर्न ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के सदस्य थे. मेलबर्न ओलंपिक में बलबीर सिंह सीनियर ने भारतीय हॉकी टीम का नेतृत्व किया था. वह 1975 में विश्व प जीतने वाली टीम के कोच थे साथ ही उन्हीं के कोच रहते हुए हुए टीम ने 1971 का विश्व कप में कांस्य पदक जीता ता। 1957 में में उन्हें पद्मश्री मिला था.