Cristiano Ronaldo YouTube Channel Earnings: यूट्यूब चैनल से क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कमाई जान रह जाएंगे दंग, जानें अल-नासर स्टार ने 'UR क्रिस्टियानो' चैनल से की कितनी कमाई?
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और यूट्यूब (Photo Credit: YouTube and Pixabay)

Cristiano Ronaldo YouTube Channel Earnings: यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल का सबसे फॉलो किए जाने वाला एथलीट है. जब ये दो बड़े नाम एक साथ आए, तो उम्मीद थी कि कुछ खास होगा. ऐसा ही हुआ जब रोनाल्डो ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया. क्रिस्टियानो रोनाल्डो का यूट्यूब चैनल 'UR क्रिस्टियानो' 21 अगस्त को लॉन्च हुआ और पहले 12 घंटों में ही उन्होंने 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स के लिए डायमंड बटन हासिल कर लिया. अगले दो दिनों में, उन्होंने अपने पुराने क्लबों रियल मैड्रिड और मैनचेस्टर यूनाइटेड, लिग्स और यहां तक कि FIFA को भी सब्सक्राइबर्स की संख्या में पीछे छोड़ दिया. रोनाल्डो ने यूट्यूब को भी सब्सक्रिप्शंस के मामले में पार कर लिया है. यह भी पढ़ें: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 'यूआर क्रिस्टियानो' चैनल के लिए यूट्यूब गोल्डन प्ले बटन का किया अनावरण; खुशी से झूमें अल-नास्सर स्टार के बच्चे, देखें वीडियो

अब उनके पास 48.3 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. उन्होंने 21 वीडियो और सात शॉर्ट्स पोस्ट किए हैं. उनके विशाल फैन फॉलोइंग की वजह से, हर वीडियो को पांच मिलियन से अधिक व्यूज़ मिल रहे हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस चैनल को फैंस से जुड़ने और अपनी जिंदगी की अपडेट्स देने के लिए बनाया है, लेकिन इससे पैसे भी कमा रहे हैं. यूट्यूब पर स्टैंडर्ड रेट के अनुसार, हर 1,000 व्यूज़ पर औसतन 6 डॉलर मिलते हैं. इसके हिसाब से, रोनाल्डो ने पहले छह दिनों में ही लाखों डॉलर कमाए हैं. यह भी पढ़ें: क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जॉर्जिना रोड्रिगेज ने गुपचुप तरीके से की शादी? CR7 ने यूट्यूब चैनल 'UR Cristiano' पर दिए संकेत, देखें वीडियो

मार्का के अनुसार, रोनाल्डो ने अब तक लगभग 100 मिलियन डॉलर कमाए हैं, जिसमें संभावित स्पॉन्सरशिप डील्स शामिल हैं. तुलना के लिए, मिस्टर बीस्ट अकेले यूट्यूब ऐड्स से करीब 5 मिलियन डॉलर प्रति माह कमाते हैं. 39 वर्षीय फुटबॉल स्टार ने साबित कर दिया है कि उनकी लोकप्रियता के मामले में उनकी बराबरी करना मुश्किल है.