Diego Maradona Dies: हैंड ऑफ गॉड के नाम से मशहूर और अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप जिताने वाले महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना (Diego Maradona) का बुधवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो हफ्ते पहले ही उन्हें ब्रेन में क्लॉट की वजह से सर्जरी करवानी पड़ी थी. जिसको ले वे बीमार चल रहे थे. लेकिन आज अचानक दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया. माराडोना के निधन के बाद अर्जेंटीना में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा हुई हैं.
माराडोना के निधन के बाद अर्जेंटीना के साथ ही फुटबॉल के खेल जगत में उनके निधन की खबर को सुनकर हर कोई सदमें में हैं. वहीं उनके निधन के बाद अर्जेंटीना की राष्ट्रपति Cristina Kirchner के साथ ही भारतीय नेताओं में राहुल गांधी, शशि थरूर श्रद्धांजलि दी है. हर किसी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्वीट के जरिये उनकी प्रशंसा की है. यह भी पढ़े: RIP Diego Maradona: मशहूर फुटबॉलर डिएगो माराडोना के निधन पर रणवीर सिंह और अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर जताया शोक!
माराडोना के निधन पर राष्ट्रपति क्रिस्टीना कर्चनर ने जताया दुःख:
Mucha tristeza... Mucha. Se fue un grande.
Hasta siempre Diego, te queremos mucho. Enorme abrazo a sus familiares y seres queridos. pic.twitter.com/Fv8zhnL1V3
— Cristina Kirchner (@CFKArgentina) November 25, 2020
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना के निधन पर ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मारडोना अब हमारे बीच नहीं रहे. वह एक जादूगर थे जिन्होंने हमें दिखाया कि क्यों फुटबॉल को एक "सुंदर खेल" कहा जाता है. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.
माराडोना के निधन पर राहुल गांधी ने जताया दुःख:
Diego #Maradona, the legend has left us. He was a magician who showed us why football is called “The beautiful game”.
My condolences to his family, friends and fans.
Gracias Argentina.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 25, 2020
वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए माराडोना के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “भगवान ने अपना हाथ वापस ले लिया है.”
RIP #DiegoMaradona. God has reclaimed His hand. pic.twitter.com/RnRqRTuqDB
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 25, 2020
केरल के सीएम पिनराई विजयन ने भी माराडोना के निधन पर दुःख जताया. उन्होंने शोक संदेश में कहा कि अर्जेंटीना के फुटबॉलर अब तक के सबसे महान एथलीटों में से एक थे. शोक संतप्त परिवार और दुनिया भर के उनके प्रशंसकों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. हम सब उन्हें याद करेंगे, सुंदर खेल उन्हें याद करेगा.”
सीएम पिनाराई विजयन ने जताया दुःख:
Deeply saddened to learn of the passing away of Diego Armando Maradona. The Argentinian footballer was one of the greatest athletes of all time. Our deepest sympathies to the bereaved family and his fans around the world. We all will miss him, the beautiful game will miss him. pic.twitter.com/vLw1yyB50I
— Pinarayi Vijayan (@vijayanpinarayi) November 25, 2020
बता दें कि माराडोना को सर्वकालिक महान फुटबॉलर कहा जाता है. अर्जेंटीना को 1986 फुटबॉल वर्ल्ड कप जितवाने में उनकी अहम भूमिका थी. माराडोना ने साल 1976 में फुटबॉल की दुनिया में कदम रखा. इसके एक दशक बाद उनकी कप्तानी में अर्जेंटीना ने 1986 का विश्व कप जीता. इस दौरान उन्होंने खेल के इतिहास के दो यादगार गोल भी किए.