Brazil Win FIFA Beach Soccer World Cup 2025: रेत पर फिर चमका ब्राज़ील! बेलारूस को हराकर सातवीं बार बना FIFA बीच सॉकर वर्ल्ड कप चैंपियन
ब्राजील ने फीफा बीच सॉकर विश्व कप 2025 जीता (Photo Credits: Instagram/ fifaworldcup)

Brazil Win FIFA Beach Soccer World Cup 2025: फीफा बीच सॉकर वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल एक बार फिर रोमांच और जुनून से भरपूर रहा, जहां ब्राज़ील ने बेलारूस को 4-3 से हराकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर अपना नाम दर्ज कराया. इस जीत के साथ ब्राज़ील ने न सिर्फ लगातार दूसरी बार खिताब जीता, बल्कि रिकॉर्ड सातवीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव भी हासिल किया. यह मुकाबला सेशेल्स के विक्टोरिया स्थित पैराडाइज़ एरिना में खेला गया, जहां दर्शकों को अंतिम सेकंड तक सांस रोक देने वाला खेल देखने को मिला. एल क्लासिको में हैट्रिक के साथ किलियन एम्बाप्पे ने रचा इतिहास, डेब्यू सीज़न में रियल मैड्रिड के लिए दागे रिकॉर्ड 39 गोल

ब्राज़ील की ओर से रॉड्रिगो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागे और 'प्लेयर ऑफ द मैच' के साथ-साथ टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब भी अपने नाम किया. उनके अलावा लुकाओ और काटारिनो ने भी एक-एक गोल कर टीम को जीत की राह दिखाई. वहीं बेलारूस के लिए इहार ब्रिश्त्सेल ने दो गोल किए और याउहेनी नोविकाउ ने एक गोल के साथ वापसी की कोशिशें की, लेकिन आखिर में रॉड्रिगो के निर्णायक गोल ने मैच को ब्राज़ील के पक्ष में मोड़ दिया.

ब्राज़ील ने बेलारूस को हराकर सातवीं बार बना FIFA बीच सॉकर वर्ल्ड कप चैंपियन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FIFA World Cup (@fifaworldcup)

पहले पीरियड में लुकाओ ने ब्राज़ील को शुरुआती बढ़त दिलाई, लेकिन बेलारूस ने याउहेनी नोविकाउ के गोल से बराबरी कर ली. दूसरे पीरियड की शुरुआत में रॉड्रिगो ने जबरदस्त स्कोर किया और इसके बाद काटारिनो ने एक शानदार गोल कर बढ़त को 3-1 कर दिया. तीसरे पीरियड में बेलारूस ने उम्मीदें जगा दीं, जब इहार ब्रिश्त्सेल ने लगातार दो गोल दागते हुए स्कोर को 3-3 कर दिया. लेकिन मुकाबले में असली मोड़ तब आया, जब अंतिम 101 सेकंड बचे थे. इसी समय रॉड्रिगो ने अपना दूसरा और निर्णायक गोल कर ब्राज़ील को 4-3 की बढ़त दिलाई, जो अंत तक बनी रही.