बुधवार को ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. 35 साल के इस खिलाडी ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी मैच सितम्बर 2016 में खेला था. 2004 में डेब्यू करने वाले ब्रावो ने 164 वनडे मैच खेले हैं. 2012 और 2016 में वेस्टइंडीज की टीम के टी20 चैंपियन बनाने में ब्रावो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने वेस्ट इंडीज के लिए 40 टेस्ट, 164 वनडे और 66 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले.
अपने संन्यास की घोषणा करते हुए ब्रावो ने कहा, "मैं क्रिकेट जगत को बताना चाहता हूं कि मैं अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फोरमैट से संयास ले रहा हूं. 14 साल पहले मैंने वेस्ट इंडीज के लिए डेब्यू किया था. जो जोश और जुनून मुझे उस समय महसूस हुआ था वह पूरे करियर में मेरे साथ रहा.'
यह भी पढ़े: पूर्व कप्तान धोनी के प्रदर्शन से निराश हुए बीजेपी के मंत्री, दी रिटायर होने की सलाह
इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले वनडे मैच में ब्रावो ने 2 विकेट लिए थे. उन्होंने मार्कस ट्रेस्कोथिक और एंड्रयू स्ट्रॉस को आउट किया था. वनडे डेब्यू के 3 महीने बाद उन्हें टेस्ट टीम में भी मौका दिया गया था.
ब्रावो, आईपीएल में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं. वह धोनी के सबसे ख़ास खिलाडियों में से एक हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. चेन्नई की फैन्स उन्हें खूब पसंद करती हैं.