नई दिल्ली: बुधवार को डॉ डी.वाई राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गया दूसरा वनडे मैच टाई रहा. विराट कोहली की कप्तानी में भारत का यह पहला टाई मैच है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज की टीम भी 50 ओवरों में सात विकेट पर 321 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज के लिए शाई होप ने 134 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 123 रन बनाए. उनके अलावा शेमरोन हेटमायेर ने 94 रनों की पारी खेली. उन्होंने 64 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और सात छक्के लगाए.
इससे पहले, भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 157 रन बनाए. कोहली का यह वनडे में 37वां शतक है. इसी के साथ वह वनडे में सबसे तेजी से 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
इस मैच में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी में फेल हो गए. धोनी ने 25 गेंदों पर 20 रन बनाए. उन्हें ओबेद मैक्कॉय ने बोल्ड कर दिया. धोनी के प्रदर्शन से केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो निराश हुए. उन्होंने धोनी को संन्यास लेने की सलाह तक दे डाली है.
Cannot accept the manner in which Dhoni got out today ! Inspite of being one of his Biggest Fans, I dread the thought that surfaces in the corners of my mind that maybe, maybe he should play his own judge to decide if it’s time for him to say ‘Goodbye’.. u r welcome to disagree😀
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) October 24, 2018
आपको बता दें कि धोनी के हालिया प्रदर्शन से काफी लोग उनकी जगह रिस्हब पंत को लेने की सलाह डे रहे हैं.