दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए जोनाथन बैटी को कोच नियुक्त किया है. 48 वर्षीय बैटी ने ओवल इनविजनल महिला टीम को 2021 और 2022 में 'द हंड्रेड' खिताब के लिए कोचिंग दी और महिला बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स और सरे महिला टीमों को कोचिंग दी है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमलता काला और लिसा केटली को सहायक कोच नियुक्त किया गया है. यह भी पढ़ें: महिला आईपीएल ऑक्शन में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर, मिल सकती है करोड़ों की रकम
हेमलता ने 7 टेस्ट और 78 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और वह राष्ट्रीय चयन पैनल के प्रमुख भी थे. मुख्य चयनकर्ता के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान भारत 2017 में महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था. लिजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 9 टेस्ट और 82 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने 2022 महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड की महिला टीम को कोचिंग दी है. महिला बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉचर्स और सिडनी थंडर के मुख्य कोच के रूप में काम किया है.
13 फरवरी को मुंबई (Mumbai) के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (Jio World Convention Center) में महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन (Women's Premier League Auction) का आयोजित किया जाएगा. यहां 5 फ्रेंचाइजी कुल 409 प्लेयर्स में से अपनी-अपनी टीम चुनेंगी. हर टीम के पास ऑक्शन पर्स में 12-12 करोड़ होंगे और ये टीमें अपनी स्क्वाड में कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ी खरीद सकेंगी. ऐसे में कुछ खिलाड़ी ऐसी होंगी, जिनकी कीमत करोड़ों में जा सकती है. इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा रकम किन खिलाड़ियों को मिल सकता है.
ट्वीट देखें:
? ANNOUNCEMENT ?
Ahead of the #WPLAuction, here's welcoming our newly set up coaching staff for our WPL Team ?#YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/IT6N8IezZv
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) February 11, 2023