मुंबई: अब तक साल 2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन बढ़िया देखने को मिला है. टीम इंडिया ने ज्यादा से ज्यादा सीरीज पर कब्जा किया हैं, जबकि बड़े टूर्नामेंट्स जीतने में असफल रही है. इस साल टीम इंडिया ने पहले एशिया कप, फिर टी20 वर्ल्ड कप गंवाया. इस साल टीम इंडिया ने अब तक कुल 6 टेस्ट मैच, 24 वनडे और 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. चलिए देखते हैं अब तक क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में किस भारतीय बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. तीनों फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ अलग-अलग हैं.
ऋषभ पंत- टेस्ट क्रिकेट
इस साल टीम इंडिया ने अब तक कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं. टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत सभी मैचों में टीम का हिस्सा रहे हैं. ऋषभ पंत ने अब तक कुल 6 मैचों की 10 पारियों में 64.22 की औसत से 578 रन बनाए हैं. पंत की इन पारियों में 2 शतक और 3 अर्धशतक भी दर्ज हैं. इस दौरान पंत का स्ट्राइक रेट 91.60 का रहा है. IPL Auction 2023: आईपीएल नीलामी को लेकर बोले संजय मांजरेकर, मुंबई इंडियंस के लिए जम्पा या रशीद सही रहेंगे
श्रेयस अय्यर- वनडे क्रिकेट
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस साल भारतीय टीम के लिए सभी फॉर्मेट में अच्छे लय में नजर आए. वहीं वनडे क्रिकेट में श्रेयस अय्यर का बल्ला ज़्यादा ही जमकर बोला है. साल 2022 में श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए कुल 17 वनडे मैच खेले हैं. इन मैचों की 15 पारियों में उन्होंने 55.69 की औसत से 724 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर की इन पारियों में एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, इस दौरान अय्यर का स्ट्राइक रेट 91.52 का रहा है.
सूर्यकुमार यादव- टी20 इंटरनेशनल
टीम इंडिया के युवा विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों टी20 इंटरनेशनल में जमकर कोहराम मचा रहे हैं. मौजूद आईसीसी टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव पहले नंबर पर काबिज हैं. इस साल सूर्याकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए कुल 31 मैचों की 31 पारियों में 46.56 की औसत और 187.43 के स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए हैं. सूर्याकुमार यादव न केवल भारत के लिए, बल्कि इस साल टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर पर मौजूद हैं. इस साल सूर्यकुमार यादव ने 2 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं.