Year Ended 2025: इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन, इस घातक तेज गेंदबाज ने बनाए कई अहम रिकॉर्ड्स; देखें आकंड़ें
जसप्रीत बुमराह (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Jasprit Bumrah International Cricket Stats In 2025: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार वापसी की है. इंटरनेशनल क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का नाम आते ही सटीक लाइन-लेंथ, घातक यॉर्कर और दबाव में विकेट निकालने की गेंदबाज याद आती है. साल 2025 में भी जसप्रीत बुमराह ने क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया. नई गेंद हो या डेथ ओवर्स, जसप्रीत बुमराह ने अपनी भूमिका बेहतरीन तरीके से निभाई. हालांकि, कुछ मुकाबलों में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन खराब भी रहा. ऐसे में चलिए 2025 के जसप्रीत बुमराह के आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं. यह भी पढ़ें: Astrologer Aditi Dua Prediction On Team India Journey In 2026: क्या टी20 वर्ल्ड कप और WTC का खिताब इस बार जीत पाएगी टीम इंडिया? भारत के लिए कैसा रहेगा आने साल, जानें टैरो रीडर अदिति दुआ की प्रेडिक्शन (Watch Video)

टी20 इंटरनेशनल में कुछ ऐसे रहे जसप्रीत बुमराह के आंकड़े

साल 2025 में जसप्रीत बुमराह ने 13 टी20 इंटरनेशनल मकाबले खेले. इसकी 11 पारियों में 20.92 की उम्दा औसत के साथ 14 विकेट लेने में सफल रहे. जसप्रीत बुमराह की इकॉनमी रेट 7.11 की रही. जसप्रीत बुमराह एक बार भी चार विकेट हॉल या पांच विकेट हॉल नहीं ले पाए. जसप्रीत बुमराह का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 2/17 का रहा. साल 2024 में जसप्रीत बुमराह ने आठ टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे और 8.26 की शानदार औसत से 15 विकेट चटकाए थे.

साल 2025 में जसप्रीत बुमराह ने नहीं खेला एक भी वनडे मुकाबला

टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साल 2025 में एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला. जसप्रीत बुमराह ने अपना आखिरी वनडे साल 2023 में खेला था. उस साल जसप्रीत बुमराह ने 17 मुकाबले खेले थे और इसकी 16 पारियों में 20.28 की औसत के साथ 28 विकेट अपने नाम किए थे. जसप्रीत बुमराह ने एक बार चार विकेट हॉल लिया था और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/39 का रहा था. जसप्रीत बुमराह वर्क लोड मैनजमेंट के कारण अब ज्यादा वनडे मुकाबले नहीं खेलते. जसप्रीत बुमराह को ज्यादातर वनडे सीरीज से आराम दिया जाता है.

टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसे रहे जसप्रीत बुमराह के आंकड़े

मोहम्मद सिराज के बाद जसप्रीत बुमराह साल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. जसप्रीत बुमराह ने इस साल आठ टेस्ट खेले हैं. जिसकी 14 पारियों में गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 22.16 की औसत के साथ 31 विकेट लिए. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने तीन पारियों में पांच विकेट हॉल भी लिए. जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट खेले थे, जिसमें 26.00 की औसत के साथ 14 विकेट लिए थे. जसप्रीत बुमराह उस सीरीज में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.

साल 2025 में जसप्रीत बुमराह ने ये रिकॉर्ड्स किए अपने नाम

जसप्रीत बुमराह ने विदेशी सरजमीं पर 13 बार पांच विकेट हॉल ले चुके हैं. जसप्रीत बुमराह विदेशों में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. इस मामले में जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा था. कपिल देव ने 12 बार पांच विकेट हॉल लिए थे. साल 2025 में जसप्रीत बुमराह ने एक और कारनामा किया. जसप्रीत बुमराह ने घरेलू सरजमीं पर 150 इंटरनेशनल विकेट भी पूरे किए. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने अपने 100 विकेट भी पूरे किए.