WTC Points Table: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले जानें अंक तालिका का हाल, भारत के लिए सीरीज अहम
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: क्रिकेट फैंस को टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच होने वाली चार टेस्ट मैच की सीरीज (Test Series) का बेसब्री से इंतजार हैं. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया फिलहाल आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग (ICC Test Ranking) में पहले और दूसरे पायदान पर हैं. दोनों टीमों के बीच 9 फरवरी से 13 फरवरी तक सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर (Nagpur) में खेला जाएगा. ये टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद हे अहम माना जा रहा हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आ चुकी है और तैयारी भी शुरू कर दी है. टीम इंडिया भी जल्द ही नागपुर पहुंचकर अपनी तैयारियों शुरू कर देगी. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जब भी आमने सामने होती हैं तो मुकाबला बेहद ही रोमांचक होता है, लेकिन इस बार कुछ ज्यादा की कौतुहल है. इसकी सबसे बड़ी वजह है, आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023. यानी टेस्ट का वर्ल्ड कप. टीम इंडिया को डब्यूटीसीके फाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा. IND vs AUS Test Series: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एमएस धोनी के नाम दर्ज हैं ये अनोखा रिकॉर्ड, देखें हैरान कर देने वाले आंकड़े

पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

बता दें कि डब्ल्यूटीसी की प्वाइंट्स टेबल पर ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर एक पर है और दूसरे नंबर पर टीम इंडिया है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल मिलाकर 15 मुकाबले खेले हैं, इसमें से दस में उसे जीत मिली है. एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है और बाकी मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. टीम के 136 अंक हैं और जीत प्रतिशत 75.56 है. मतलब ऑस्ट्रेलिया के डब्यूटीसी के फाइनल में जाने की पूरी उम्मीद है.

वहीं, दूसरे पायदान पर टीम इंडिया भी बहुत ज्यादा पीछे नहीं है. डब्लूटीसी के दूसरे एडिशन में टीम इंडिया ने 14 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने आठ मुकाबले जीते है. चार मैच टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा है और दो मैच बराबरी पर यानी ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. टीम इंडिया के अंक 99 हैं और जीत प्रतिशत 58.93 है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है, ये भी फाइनल में जाने की दावेदार मानी जा रही है. श्रीलंका ने अब तक जो 10 टेस्ट खेले हैं, उसमें से पांच में जीत और चार में उसे हार मिली है. एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है. श्रीलंका के पास 64 अंक हैं, वहीं जीत प्रतिशत 53.33 है.

ऐसे में टीम इंडिया को हर हाल में सीरीज में जीत दर्ज करनी ही होगी. आंकड़ों के हिसाब से अगर देखें तो टीम इंडिया को चार में से कम से कम तीन मैच जीतने होंगे और एक टेस्ट ड्रॉ हो जाए तो भी काम चल जाएगा. आईसीसी के नियमों के मुताबिक जीत प्रतिशत के आधार पर जो टीमें नंबर एक और दो होंगी, वो दोनों टीमें फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेंगी.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल

टीम सीरीज मैच जीत हार ड्रॉ/टाई पॉइंट्स अंक प्रतिशत
ऑस्ट्रेलिया 5 15 10 1 4 136 75.56%
भारत 5 14 8 4 2 99 58.93%
श्रीलंका 5 10 5 4 1 64 53.33 %
दक्षिण अफ्रीका 5 13 6 6 1 76 48.72%
इंग्लैंड 6 22 10 8 4 124 46.97%
वेस्टइंडीज 5 11 4 5 2 54 40.90%
पाकिस्तान (E) 6 14 4 6 4 64 38.09%
न्यूजीलैंड (E) 5 11 2 6 3 36 27.27%
बांग्लादेश (E) 6 12 1 10 1 16 11.11%