WPL 2023: सीजन शुरू होने से पहले गुजरात जाइंट्स को लगा तगड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी पूरे सीजन से हुई बाहर
Tata WPL (Photo: Twitter)

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले सीजन की तैयारियां अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है. इस ऐतिहासिक लीग की उलती गिनती भी शुरू हो गई है. इस लीग की शुरूआत आज यानी 4 मार्च से होने वाली है. पहले सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. जन के शुरू होने से पहले ही गुजरात टाइटंस को एक तगड़ा झटका लगा हैं. दिग्गज खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन चोटिल होने की वजह इस पूरे सीजन से बाहर चुकी हैं.

फ्रेंचाइजी ने अब उनकी जगह पर ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी किम्बरले ग्रेथ को शामिल करने का फैसला किया है. गुजरात ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर दी हैं. उन्होंने लिखा कि अडानी गुजरात जाइंट्स को सीजन शुरू होने से पहले एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर किम्बरले ग्रेथ को शामिल करने का निर्णय किया है. जिसमें वेस्टविंडीज ऑलराउंडर खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन की जगह पर तेज गेंदबाज किम ग्रेथ को टीम में शामिल करने का फैसला किया है. WPL 2023 Opening Ceremony Live Streaming: आज ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगा महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आगाज, जानें इससे जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट

डब्लूपीएल ऑक्शन में गुजरात जाइंट्स ने डिएंड्रा डॉटिन को 60 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था वहीं ग्रेथ को किसी टीम ने नहीं शामिल किया था. साल 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला कदम रखने वाली तेज गेंदबाज किम्बरले ग्रेथ ने अब तक 28 वनडे मैचों के साथ 54 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 23 और 43 विकेट अपने नाम दर्ज करा चुकी हैं.

महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबले के साथ होगी. आज पहला मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा, उससे पहले यहां ओपनिंग सेरेमनी का प्रोग्राम होगा. डब्लूपीएल के पहले मुकाबले में बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर और बेथ मूनी आमने सामने होगी.