WPL 2023 Opening Ceremony Live Streaming: आज ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगा महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आगाज, जानें इससे जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट
कियारा आडवाणी, कृति सेनन और रैपर एपी ढिल्लन (Photo Credits: ANI)

मुंबई: आज से शुरू हो रहे महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का आगाज ओपनिंग सेरेमनी से होगा. यह ओपनिंग सेरेमनी पहले मुकाबले से ठीक दो घंटे पहले शुरू होगी. इस सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और कृति सेनन (Kriti Sanon) जहां धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देंगी. वहीं फेमस सिंगर एपी ढिल्लों अपने गानों से दर्शकों को फैंस का दिल जीतेंगे. लीग के पहले सीजन में कुल पांच टीमें भाग ले रही हैं. इस लीग को सफल बनाने के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), दिल्ली कैपिटल्स (DC), गुजरात जायंट्स (GG), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और यूपी वारियर्स (UP Warriors) की टीमों ने अपने पैसे खर्च किए हैं.

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 8:00 बजे पहला मुकाबला शुरू होगा. ऐसे में शाम 6:25 बजे से यह ओपनिंग सेरेमनी शुरू हो जाएगी. इस सेरेमनी के लिए शाम 4 बजे डीवाई पाटिल के एंट्री गेट खोल दिए जाएंगे. इस ओपनिंग सेरेमनी बुक माय शॉ एप और वेबसाइट पर से टिकट बुक किया जा सकता है. इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी समेत कई दिग्गज सितारे परफॉर्म करेंगे. यह कार्यक्रम मैच से दो घंटे पहले शुरू हो जाएगा. WPL 2023, MI vs GG Live Streaming: डब्लूपीएल के पहले मैच में भिड़ेंगी मुंबई और गुजरात की टीम, जानें कब, कहा और कैसे देखें मैच

कब और कहा देख सकते हैं डब्लूपीएल की ओपनिंग सेरेमनी

महिला प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी 4 मार्च, मैच से दो घंटे पहले यानी 6:25 बजे शुरू हो जाएगी. डब्लूपीएल की ओपनिंग सेरेमनी को फैंस स्पोर्ट्स-18 चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा ओपनिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं.

ओपनिंग सेरेमनी में कौन करेंगे परफॉर्म

बीसीसीआई ने पहले ही घोषणा कर दी है कि इस मौके पर बॉलीवुड स्टार कियारा आडवाणी और कृति सेनन परफॉर्म करती नजर आएंगी. इसके अलवा रैपर एपी ढिल्लन और गायक शंकर महादेवन परफॉर्म करेंगे. वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले मैच के समय में बदलाव हुआ है. साथ ही ओपनिंग सेरेमनी के शुरू होने का समय भी बदला है.