Who Is Kartik Sharma? IPL 2026 ऑक्शन में इस बार जमकर पैसा बरसता नजर आ रहा है. सबसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने कैमरून ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में खरीदकर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी का रिकॉर्ड बनाया. इसके तुरंत बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इतिहास रचते हुए 19 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक शर्मा पर 12.40 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाई और उन्हें आईपीएल के संयुक्त सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ियों में शामिल कर लिया. कौन हैं प्रशांत वीर? आईपीएल इतिहास के संयुक्त सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी, जिन्हें CSK ने IPL 2026 ऑक्शन में 14.20 करोड़ में खरीदा
कार्तिक शर्मा ने IPL 2026 ऑक्शन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में शानदार प्रदर्शन के दम पर एंट्री की थी. इस टूर्नामेंट में उन्होंने पांच मैचों में 133 रन वह भी 160.24 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से बनाए, उनका आक्रामक अंदाज और निचले क्रम में तेजी से रन बनाने की क्षमता ने फ्रेंचाइज़ियों का ध्यान खींचा. एमएस धोनी के करियर के अंतिम दौर को देखते हुए, कार्तिक शर्मा को CSK के लिए एक परफेक्ट लेट-ऑर्डर फिनिशर और विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर देखा जा रहा है, जो भविष्य में इस भूमिका को संभाल सकते हैं.
कौन हैं कार्तिक शर्मा?
घरेलू क्रिकेट में कार्तिक शर्मा भले ही नए हों, लेकिन कम समय में उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली है. उन्होंने 2024 में फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए और टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 479 रन बनाए हैं, जबकि लिस्ट-ए में 445 और टी20 फॉर्मेट में 334 रन उनके नाम दर्ज हैं. इन पारियों में उनके बल्ले से पांच शतक और चार अर्धशतक भी निकले हैं, जो उनकी निरंतरता और क्षमता को दर्शाते हैं.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में कार्तिक शर्मा ने खास तौर पर सभी को प्रभावित किया. उन्होंने दबाव की परिस्थितियों में निचले क्रम से अहम पारियां खेलीं और गेंदबाजों पर खुलकर हमला किया. यही वजह है कि CSK उन्हें अपनी भविष्य की टीम के अहम हिस्से के रूप में देख रही है. IPL 2026 में अब सबकी नजरें इस युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज पर होंगी कि वह मिले इस बड़े भरोसे को मैदान पर कैसे साबित करता है.













QuickLY