Who Is Prasanth Veer? कौन हैं प्रशांत वीर? आईपीएल इतिहास के संयुक्त सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी, जिन्हें CSK ने IPL 2026 ऑक्शन में 14.20 करोड़ में खरीदा
Prasanth Veer in UPT20 2025 (Photo Credits: @HustlerCSK/X)

Who Is Prasanth Veer? इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे लोकप्रिय और प्रतिस्पर्धी टी20 लीगों में से एक है, जहां अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ-साथ उभरती हुई भारतीय प्रतिभाओं को भी बड़ा मंच मिलता है. IPL ने अपने आगाज के बाद से आधुनिक क्रिकेट की तस्वीर बदल दी है. यहां खेले गए हर मैच पर चयनकर्ताओं, कोचों और क्रिकेट विशेषज्ञों की करीबी नजर रहती है. युवा खिलाड़ियों के लिए यह लीग करियर बदलने वाला मंच साबित होती है, क्योंकि एक शानदार सीजन उन्हें राष्ट्रीय टीम, ब्रांड एंडोर्समेंट और लंबे प्रोफेशनल करियर की ओर ले जा सकता है. आज आबु धाबी में सजेगी खिलाड़ियों की मंडी! जानिए भारत में कैसे देखें आईपीएल मिनी ऑक्शन का लाइव प्रसारण

इस समय अबू धाबी में IPL 2026 का ऑक्शन चल रहा है और फ्रेंचाइज़ियों की खास नजर भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों पर रही. इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उत्तर प्रदेश के युवा ऑलराउंडर प्रसंथ वीर पर बड़ा दांव खेला. बाएं हाथ के बल्लेबाज और उपयोगी लेफ्ट-आर्म स्पिनर प्रसंथ वीर को CSK ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वह IPL इतिहास के संयुक्त सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए.

कौन हैं प्रशांत वीर? 

प्रशांत वीर की चर्चा अचानक नहीं हुई है. उन्होंने उत्तर प्रदेश टी20 लीग (UPT20) में नोएडा सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया था. साल 2025 में उन्हें यूपी टी20 लीग का ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन’ भी चुना गया. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 10 पारियों में 320 रन बनाए, जहां उनका औसत 64 और स्ट्राइक रेट 155 से ज्यादा रहा. गेंदबाजी में भी उन्होंने प्रभावित करते हुए 10 पारियों में 8 विकेट झटके, उनका औसत 21.75 और इकॉनमी सिर्फ 6.69 रही.

घरेलू क्रिकेट में भी प्रसंथ वीर का प्रदर्शन लगातार मजबूत रहा है. उत्तर प्रदेश की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 2025 में अपने डेब्यू सीजन में उन्होंने सभी का ध्यान खींचा. अब तक खेले गए 12 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 167.16 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं, जबकि 9 पारियों में 12 विकेट भी चटकाए हैं. उनकी इकॉनमी 6.45 रही है, जो टी20 फॉर्मेट में बेहद प्रभावशाली मानी जाती है.

IPL हमेशा से युवा खिलाड़ियों को निखारने का बड़ा मंच रहा है। यहां उन्हें दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने, दबाव भरे हालात में खेलने और आधुनिक ट्रेनिंग तरीकों को सीखने का मौका मिलता है. बेखौफ क्रिकेट खेलने की आज़ादी युवा प्रतिभाओं को बड़े मंच पर खुद को साबित करने का अवसर देती है. प्रसंथ वीर भी अब इसी राह पर कदम रख चुके हैं और CSK जैसी अनुभवी टीम के साथ जुड़कर उनके करियर को नई दिशा मिलने की उम्मीद है. IPL 2026 में उन पर सभी की नजरें टिकी होंगी कि यह युवा ऑलराउंडर इस बड़े भरोसे को कैसे निभाता है.