
ICC Champions Trophy 2025: भारतीय राष्टीय क्रिकेट टीम(India National Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली(Virat Kohli) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक दुर्लभ उपलब्धि हासिल करने के इरादे से उतरेंगे. वह दूसरी बार इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतने की कोशिश करेंगे. इससे पहले, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के साथ कोहली 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ट्रॉफी जीत चुके हैं. विराट कोहली इस टूर्नामेंट में चौथी बार हिस्सा लेने जा रहे हैं, जो किसी भी सक्रिय खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा है. उन्होंने पहली बार 2009 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित टूर्नामेंट में खेला था, जो उनके अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के एक साल बाद हुआ था. 2013 में टीम इंडिया की जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी, जबकि 2017 में उनकी कप्तानी में भारत फाइनल तक पहुंचा था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चयन को लेकर कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच गरमागरम बहस; रिपोर्ट्स
चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ औसत वाले बल्लेबाज (न्यूनतम 300+ रन)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 संभवतः कोहली की आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी होगी और वह इसमें अपनी शानदार उपलब्धियों को बरकरार रखना चाहेंगे. कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 300 से अधिक रन बनाने वाले इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका औसत 80 से अधिक है. विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ औसत वाले बल्लेबाजों में शीर्ष पर हैं. उन्होंने 13 मैचों में 88.16 की शानदार औसत से 529 रन बनाए हैं. यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते है सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड
उनके बाद शिखर धवन हैं, जिन्होंने 10 मैचों में 701 रन बनाए और उनका औसत 77.88 रहा. सौरव गांगुली 13 मैचों में 73.88 की औसत से 665 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं. केन विलियमसन ने 6 मैचों में 345 रन (69.00 औसत) और डैरेन मार्टिन ने 12 मैचों में 492 रन (61.50 औसत) बनाए हैं. इन आंकड़ों से साफ है कि भारतीय बल्लेबाजों ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है.
रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक पांच अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन वह इस टूर्नामेंट में अभी तक शतक नहीं जड़ सके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन है, जो उन्होंने 2017 के सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. कोहली फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 11वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अगर वह इस टूर्नामेंट में 263 रन और बना लेते हैं, तो वह सर्वकालिक लीडिंग रन-स्कोरर बन जाएंगे. इस समय यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 17 मैचों में 52.73 की औसत से 791 रन बनाए हैं.
2013 के फाइनल में खेले थे अहम पारी
कोहली 2013 के फाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में टॉप स्कोरर थे. बारिश से प्रभावित यह मुकाबला 20 ओवर का कर दिया गया था, जिसमें कोहली ने 34 गेंदों में 43 रन बनाए थे और भारत ने 129 रन का स्कोर खड़ा किया था. बाद में टीम इंडिया ने यह मैच 6 रनों से जीतकर दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी.