USA Women's National Cricket Team and Zimbabwe Women's National Cricket Team: यूएसए महिला राष्ट्रीयक्रिकेट टीम बनाम ज़िम्बाब्वे महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम द्विपक्षीय व्हाइट-बॉल सीरीज़ 25 अप्रैल (शुक्रवार) से 3 मई तक अमेरिका के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेली जाएगी. इस सीरीज़ में कुल पांच मुकाबले होंगे, जिनमें तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं. अमेरिका क्रिकेट बोर्ड का उद्देश्य महिला खिलाड़ियों को अधिक अवसर देना है, इसी के तहत यह सीरीज़ आयोजित की जा रही है. अमेरिका की कप्तानी अदितिबा चुडासमा करेंगी, जबकि टी20 प्रारूप में चेतना रेड्डी पगड्याला उप-कप्तान होंगी. वहीं, वनडे में उप-कप्तानी का जिम्मा दिशा धींगरा के हाथों में होगा. यह भी पढ़ें: क्वाड्रैंगुलर T20I सीरीज़ 2025 में थाईलैंड से भिड़ेगी मलेशिया, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत में लाइव प्रसारण
दूसरी ओर, ज़िम्बाब्वे की कप्तानी की औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन संभावना है कि जोसफीन न्कोमो ही टीम की अगुवाई करेंगी. उन्होंने ही अक्टूबर 2024 में हरारे में यूएसए के खिलाफ पिछली द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ में टीम की कप्तानी की थी. उस सीरीज़ में ज़िम्बाब्वे ने 3-2 से जीत दर्ज की थी, जिसमें मोडेस्टर मुपाचिख्वा ने सर्वाधिक 210 रन बनाए थे और न्कोमो ने सर्वाधिक 7 विकेट चटकाए थे. यूएसए की ओर से दिशा धींगरा ने उस सीरीज़ में 156 रन बनाए थे जबकि अदितिबा चुडासमा ने 7 विकेट लिए थे, जो अब वर्तमान सीरीज़ में अहम खिलाड़ी साबित हो सकती हैं.
हालिया प्रदर्शन की बात करें तो यूएसए महिला टीम ने मार्च 2025 में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका क्वालिफायर में हिस्सा लिया था और छह में से पांच मुकाबले जीतकर चैंपियन बनते हुए ग्लोबल क्वालिफायर में जगह बनाई थी. वहीं ज़िम्बाब्वे की टीम अक्टूबर 2024 के बाद से किसी भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मुकाबले का हिस्सा नहीं बनी है.
यूएसए महिला बनाम ज़िम्बाब्वे महिला मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे?
यूएसए और ज़िम्बाब्वे महिला क्रिकेट टीमों के बीच पांच मुकाबलों की यह द्विपक्षीय सीरीज़ 25 अप्रैल से 3 मई तक डलास स्थित ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेली जाएगी. सभी मैच अमेरिका में भारतीय समयानुसार देर रात और तड़के खेले जाएंगे.
यूएसए महिला बनाम ज़िम्बाब्वे महिला मुकाबलों का टेलीकास्ट टीवी पर कैसे देखें?
अमेरिका में रहने वाले दर्शक सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण Willow TV पर देख सकते हैं. हालांकि, भारत में इन मुकाबलों का टेलीकास्ट किसी भी टीवी चैनल पर उपलब्ध नहीं होगा.
यूएसए महिला बनाम ज़िम्बाब्वे महिला मुकाबलों की स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कहां देखें?
भारतीय दर्शक इस द्विपक्षीय सीरीज़ का सीधा प्रसारण FanCode ऐप और वेबसाइट के ज़रिए देख सकते हैं. FanCode पर जाकर यूज़र्स आसानी से सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं.













QuickLY