New Zealand National Cricket Team vs England National Cricket Team: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसम्बर (शनिवार) से हैमिल्टन (Hamilton) के सेडॉन पार्क (Seddon Park) में खेला जा रहा हैं. इंग्लैंड सीरीज में पहले ही 2-0 से बढ़त बना चुका है. न्यूजीलैंड इस मैच को जीतकर अपनी प्रतिष्ठा बचाने की कोशिश कर रहा हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 18 रन बना लिए हैं. मेहमान टीम को जीत के लिए अभी 640 रनों की जरूरत है. फिलहाल जैकब बेथेल 9 रन और जो रूट बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही, जहां जैक क्रॉली 5 रन और बेन डकेट 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी और टिम साउदी ने 1-1 विकेट चटकाए. यह भी पढ़ें: तीसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 18 रन, जीत के लिए 640 रनों की जरुरत; देखें स्कोरकार्ड
मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 97.1 ओवर में 347 रन बनाए, जिसमें मिचेल सैंटनर (76) और टॉम लैथम (63) ने शानदार योगदान दिया. इंग्लैंड के मैथ्यू पॉट्स ने 4, गस एटकिंसन ने 3 और ब्रायडन कार्से ने 2 विकेट झटके. जवाब में इंग्लैंड की टीम 35.4 ओवर में सिर्फ 143 रन पर ढेर हो गई. जो रूट (32) टॉप स्कोरर रहे, जबकि न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने 4 विकेट लिए. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 453 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 658 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. केन विलियमसन ने 156 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के जैकब बेथेल ने 3 विकेट लिए। अब चौथे दिन दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला निर्णायक होगा.
वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(NZ vs ENG Mini Battle): इंग्लैंड के जो रूट और गेराल्ड कोएत्ज़ी के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. वहीं, हैरी ब्रूक और टिम सऊदी के बीच की भिड़ंत भी इस मुकाबले के नतीजे पर असर डाल सकती है. दोनों टीमों के पास कई प्रभावशाली युवा खिलाड़ियों के साथ संतुलित लाइनअप है.
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का आयोजन कब और कहां खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसम्बर(शनिवार) से हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में भारतीय समयानुसार रात 3:30 बजे में खेला जा रहा हैं. 17 दिसम्बर(मंगलवार) को चौथे दिन के खेल का आगाज रात 03:30 AM बजे से होगा.
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट 2024 के चौथे दिन का लाइव टेलीकास्ट या स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कहां और कैसे देखें?
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 चैनल पर उपलब्ध होगा. इसके साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद सोनी लिव और अमेज़न प्राइम के ऐप और वेबसाइट पर लिया जा सकता है. क्रिकेट प्रशंसक इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए मैच का लाइव एक्शन देख सकते हैं.
पिच रिपोर्ट (NZ vs ENG Pitch Report): न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सेडन पार्क बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच होगी. शुरुआती दिनों में तेज गेंदबाजों को कुछ स्विंग और उछाल मिल सकता है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच धीमी होती जाएगी. खासकर पहली पारी में बल्लेबाजों के लिए बड़े स्कोर बनाने का अच्छा मौका होगा. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच में उतार-चढ़ाव कम होता जाता है और उछाल का अनुमान लगाया जा सकता है. यह बदलाव बल्लेबाजों को अधिक खुलकर खेलने का मौका देगा. हालांकि, स्पिनरों को यहां बहुत कम मदद मिलेगी और अगर उन्हें कोई प्रभाव डालना है तो उन्हें अनुशासित रहना होगा.
हैमिल्टन की मौसम रिपोर्ट्स(Hamilton Weather Forecast): मंगलवार को मौसम साफ रहेगा, तापमान 24°C से 9°C तक रहेगा और बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. मैच के आखिरी दिन बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. तापमान 22°C से 11°C तक रहेगा, जिससे हल्की हवाएं चलेंगी और क्रिकेट के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनेंगी.