New Zealand National Cricket Team vs England National Cricket Team 3rd Test 2024 Day 3 Scorecard: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरे टेस्ट का तीसरा दिन 16 दिसम्बर को हैमिल्टन(Hamilton) के सेडॉन पार्क(Seddon Park) में खेला गया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 18 रन बनाए. मेहमान टीम को जीत के लिए अभी 640 रनों की जरुरत है. इंग्लैंड की ओर से फिलहाल जैकब बेथेल 15 गेंदों में 9 रन और जो रुट बिना खाता खोले नाबाद है. इसके अलावा दोनों सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉले 5 रन और बेन डकेट 4 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. वहीं न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी और टिम साउथी को 1-1 विकेट मिला. दोनों टीमों के लिए चौथा दिन काफी अहम होगा. यह भी पढें: Australia vs India 3rd Test 2024 Day 3 Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 51 रन, ऑस्ट्रेलिया से 394 रन पीछे; देखें स्कोरकार्ड
मैच की बात करें तो मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की पहली पारी 97.1 ओवर में 347 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड की ओर से पहले पारी में मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. इसके अलावा टॉम लैथम 63 रन, विल यंग 42 रन, केन विलियमसन 44 रन, टॉम ब्लंडेल 21 रन, रचिन रविन्द्र 18 रन और डेरिल मिचेल 14 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में मैथ्यू पॉट्सने सबसे ज्यादा 44 विकेट चटकाए. जबकि गस एटकिंसन ने 3 विकेट और ब्रायडन कार्से ने 2 विकेट झटके. कप्तान बेन स्टोक्स को 1 विकेट मिला.
तीसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 18 रन, जीत के लिए 640 रनों की जरुरत
Wickets for Tim Southee and Matt Henry before Stumps on Day 3 cap off a memorable day in Hamilton. Catch up on all scores | https://t.co/gATDuNgLhk 📲 #NZvENG #CricketNation pic.twitter.com/GFZt9qcT07
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 16, 2024
347 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी में 35.4 ओवर में 143 रनों पर सिमट गई. पहली पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप हो गई. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए. रूट के अलावा बेन स्टोक्स ने 27 रन, ओली पोप 24 रन, जैक क्रॉले 21 रन और जैकब बेथेल 12 रन बनाए. वहीं न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. जबकि विलियम ओ'रूर्के और मिचेल सैंटनर को 3-3 विकेट मिला.
फिर तीसरे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 101.4 ओवर में 453 रन पर सिमट गई. इसके साथ ही मेजबान टीम ने इंग्लैंड को 658 रनों का टारगेट दिया. कीवी टीम की ओर से दूसरी पारी में केन विलियमसन ने अपने करियर का 33वां शतक जड़ा. विलियमसन ने 204 गेंदों में 156 रनों की पारी खेली. जिसमें 20 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा विल यंग ने 60 रन, डैरिल मिचेल 60 रन, रचिन रविन्द्र 44 रन, टॉम ब्लंडेल 44 रन, सैंटनर 49 रन और कप्तान टॉम लैथम ने 19 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में जैकब बेथेलने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. जबकि बेन स्टोक्स और शोएब बशीर ने 2-2 विकेट झटके और मैथ्यू पॉट्स, गस एटकिंसन और जो रूट को 1-1 विकेट मिला.