T20I International Cricket: जीते हुए टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में इन बल्लेबाजों ने बरपाया हैं कहर, जड़ें सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट
रोहित शर्मा और विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला रविवार यानी 17 जनवरी को इंदौर (Indore) के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में खेला गया. दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में शाम सात बजे से खेला जाएगा.

पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज पर पहले ही टीम इंडिया कब्जा कर चुकी है. लेकिन अब टीम इंडिया की निगाहें क्लीन स्वीप पर होगी. अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाने वाला टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी खास रहने वाला है. वह इस मैच को जीतकर एसएस धोनी को पीछे छोड़ सकते हैं. IND vs AFG 3rd T20I: तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा रच सकते हैं नया इतिहास, एमएस धोनी के इस महारिकॉर्ड को धवस्त करने से महज 1 कदम दूर

वहीं पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. टी20 इंटरनेशनल के जीते हुए मुकाबलों में कुछ बल्लेबाजों ने जमकर कोहराम मचाया हैं. टी20 इंटरनेशनल के जीते हुए मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

इन बल्लेबाजों टी20 इंटरनेशनल के जीते हुए मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन

रोहित शर्मा: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल के जीते हुए मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले पायदान पर मौजूद हैं. रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल के जीते हुए मुकाबलों में 3039 रन बनाए हैं.

विराट कोहली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल के जीते हुए मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल के जीते हुए मुकाबलों में 2828 रन बनाए हैं.

बाबर आजम: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के जीते हुए मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के जीते हुए मुकाबलों में 2463 रन बनाए हैं.

मार्टिन गुप्टिल: न्यूजीलैंड के घातक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के जीते हुए मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. मार्टिन गुप्टिल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के जीते हुए मुकाबलों में 2222 रन बनाए हैं.

मोहम्मद रिजवान: पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के जीते हुए मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं. मोहम्मद रिजवान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के जीते हुए मुकाबलों में 2067 रन बनाए हैं.